रीवा

रीवा जिले में श्रद्धालुओं से भरी कार पलटी 7 लोग हुए बुरी तरह से घायल

कुत्ते को बचाने के चक्कर में हादसा प्रयागराज से गंगा स्नान कर शहडोल जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार पलटी 7 घायल 

जबलपुर को प्रयागराज से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-30 में भीषण सड़क हादसा हुआ है। पुलिस के मुताबिक उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से गंगा स्नान कर शहडोल जा रही श्रद्धालुओं से भरी कार कुत्ते को बचाने के चक्कर में पलटी गई। इस दुर्घटना में 7 लोग घायल हो गए है।

रीवा जिले में श्रद्धालुओं से भरी कार पलटी 7 लोग हुए बुरी तरह से घायलवहीं एक महिला को गंभीर हालत में रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं ग्रामीणों का दावा है कि एक महिला की रीवा ले जाते समय मौत हो गई है। हालांकि पुलिस द्वारा अभी क पुष्टि नहीं की गई है। ये घटना रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत अगडाल हाईवे में हुई है।

मौके पर मौजूद पुलिस ने क्या कहा 

गुढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार की शाम कार क्रमांक एमपी 18 सीए 3085 में तीन महिलाएं, दो बच्चे और दो पुरुष सवार होकर राष्ट्रीय राज्यमार्ग से गुजर रहे थे। जैसे ही कार अगडाल गांव के पास पहुंची। तभी हाईवे में कुत्ता आ गया। जानवर को बचाने के चक्कर में कार बहक गई। फिर डिवाइडर से चकराई। जिससे अगला पहिया फट गया।

ऐसे में कार 200 मीटर तक घसीटने के बाद पलटकर चारों खाने चित हो गई। तभी कार का गेट खुल गया। जिससे एक महिला को बुरी तरह से जख्मी हाल में बाहर निकाला गया है।

तुरंत स्थानीय लोग सक्रिय होकर घायलों को निजी वाहन से गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया है। जहां महिला की हालत को नाजुक देखते हुए एसजीएमएस रेफर कर दिया है

कार सवार शहडोल के 

पुलिस का कहना है कि हादसाग्रस्त कार में सवार सभी लोग गोहपारू जिला शहडोल के निवासी है। एक ही परिवार के सदस्य 26 जनवरी के चलते प्रयागराज स्थित गंगा नहाकर लौट रहे थे। मालिक ही कार को ड्राइव कर रहे थे।

पर अचानक हाईवे में कुत्ता आ जाने के चलते पूरा परिवार हादसे की चपेट में आ गया है। दो महिला, दो बच्चे और दो पुरुष गंगेव में भर्ती है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button