हनुमना

रीवा जिले के हनुमना अंतर्गत युवक की फंदे में लटकती मिली लाश हत्या या हादसा उलझन में पुलिस

रीवा जिले के हनुमना अंतर्गत 18 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकता मिला परिजनों ने कहा हत्या हुई है 

रीवा जिले के हनुमना थाना के अंतर्गत ग्राम बरही में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पता चला कि एक 18 वर्षीय युवक आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से झूल रहा है यह खबर आते ही पूरे ग्राम पंचायत एवं

रीवा जिले के हनुमना अंतर्गत युवक की फंदे में लटकती मिली लाश हत्या या हादसा उलझन में पुलिसआसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल हो गया वह मौके पर पहुंचे मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कहा कुछ तो है, वही हाटा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची घटना की जांच के बाद एफएसएल टीम को सूचना दी गई। 

क्या है पूरा मामला 

बता दें कि हनुमना थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरही में आज सुबह आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता एक शव देखा गया। वही शव की पहचान राजेश कोल (18)पिता विश्राम कोल के रूप में हुई ।

जानकारी अनुसार कुछ राहगीरों ने शव को फांसी के फंदे पर लटकता देखा तो तत्काल ये सूचना परिजनों को दी गई। वही परिजनों ने पुलिस को बुलाया। वही परिजनों तथा ग्रामीणों की मांग पर रीवा से स्पेशल टीम को बुलाया गया

जहा टीम रीवा से रवाना हो चुकी है । मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना भी घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों को ढाढस देते हुऐ कहा कुछ तो इस मामले में है 

पूरा घटना क्रम 

घर से कुछ दूर खेत में बने अहिरी में हर रोज पिता जाते थे। तथा फसल ताकते थे। उस रात राजेश कोल ने कहा आज मैं जाता हूं। करीब रात 8:00 बजे मृतक राजेश अपने खेत की रखवाली के लिऐ घर से निकला।

सुबह जब हुई और मृतक राजेश कोल जब घर नही पहुंचा तभी परिजनों को मृतक राजेश कोल की चिंता होने लगी ।जिसके बाद कुछ ही देर में कुछ राहगीरों तथा ग्रामीणों ने मृतक राजेश कोल की ये सूचना परिवार जन को दी गई ।

परिजनों ने देखा की उनका बेटा फंदे से झूल रहा है। हालाकि इस घटना को लेकर मां के मन में खटक हो रही थी और वह घर से ही मेरा राजेश तो नही कह कर दौड़ पड़ी।

धीरे धीरे पुरे क्षेत्र मातम पसर गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन पहुंचे और सब की यही मांग की इंसाफ मिले सबने हत्या की आशंका जताई है। अभी भी शव फंदे से लटक रहा है

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button