रीवा जिले के 10 अधिकारियों पर नोटिस के रूप में गिरी गाज जानिए वजह
रीवा के 10 अधिकारियों को जिला पंचायत CEO ने जारी किया नोटिस जानिए वजह
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े (CEO District Panchayat Swapnil Wankhede) के निर्देशानुसार राज्य शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओ को जन-जन तक पंहुचाने हेतु विकास यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समस्त खण्ड स्तरीय अधिकारियो एवं अधीनस्थ कर्मचारियो को उपस्थित रहने के निर्देश थे।
विकास यात्रा में नहीं हुए उपस्थित उक्त के तारतम्य में जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान द्वारा मध्य प्रदेश शासन की महत्वपूर्ण विकास यात्रा का आयोजन दिनांक 05.02.2023 से ग्राम पंचायत तमरादेश से प्रारम्भ हुयी। किन्तु यात्रा प्रारम्भ उपरान्त एवं सूचना देने के बाद भी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड रायपुर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, खाद्यय
निरीक्षक, खण्ड स्रोत समन्वयक जनशिक्षा केन्द्र रायपुर, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कनिष्ठ यांत्रिकी म.प्र. विद्युत विभाग, सहायक यंत्री मनरेगा, प्रबंधक अजीविका मिशन, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग परियोजना क्र. 1 व 2 विकास खण्ड रायपुर कर्चुलियान अनुपस्थित रहे।
अत श्री वानखडे द्वारा उक्त अधिकारियो को अनुपस्थित मानकर अवैतनिक करते हुये कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। तीन दिवस के अन्दर संबंधितो से स्पष्टीकरण समक्ष उपस्थित होकर चाहा गया है। जबाव समाधान कारक न होने व समय-सीमा में प्राप्त न होने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी