क्राइम ख़बररीवा

रीवा में दुष्कर्म पीड़िता को मिलेगा न्याय ऐसे होगा बच्चे के शव का DNA टेस्ट

सागर भेजे गए हड्डियों के अवशेष रीवा में दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने पुलिस ने खुदवाई कब्र  रेप से जन्मे बच्चे के शव का DNA टेस्ट कराने लिया सैंपल 

रीवा जिले की गोविंदगढ़ पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने एक कब्र खुदवाई है। दावा है कि सात माह पहले रेप से नवजात बच्चे का जन्म हुआ। ऐसे में बच्चे के शव का DNA टेस्ट कराने सैंपल लिया है।

रीवा में दुष्कर्म पीड़िता को मिलेगा न्याय ऐसे होगा बच्चे के शव का DNA टेस्टअब हड्डियों के अवशेष सागर स्थित स्टेट फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। वहां से डीएनए रिपोर्ट आने के बाद गोविंदगढ़ पुलिस चार्जशीट में बच्चे की बात मेंशन करेगी।

इसके बाद पुलिस न्यायालय के सामने दावा करेगी कि दोनों के संपर्क से ही बच्चा जन्मा था। जिससे दुष्कर्म के आरोपी को ज्यादा से ज्यादा सजा मिल सके। हालांकि अभी रेपिस्ट को जमानत का लाभ मिल गया है।

जिससे पुलिस की आंखे खुली है। ऐसे में काननू के जानकारों से मदद लेकर एक बार फिर गोविंदगढ़ पुलिस सक्रिय होकर कब्र के पास पहुंची है।

ये है मामला 

एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि 21 नवंबर 2022 को रेप पीड़िता गोविंदगढ़ थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। उसने दावा किया कि रौरा निवासी प्रभाकर कुशवाहा से प्रेम प्रसंग चलता है।

प्रभाकर कई वर्षों से शादी का झांसा देकर बलात्कार कर रहा है। अब शादी भी नहीं कर रहा। दुष्कर्म से वह गर्भवती होकर एक बच्चे को जन्म दे चुकी है। ऐसे में गोविंदगढ़ पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर

अगस्त 2022 में पीड़िता ने दिया नवजात बच्चे को जन्म मौत 

बताया गया कि युवती को अगस्त 2022 में प्रसव पीड़ा हुई। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो रेप पीड़िता ने नवजात बच्चे को जन्म दिया। हालांकि कुछ दिनों बाद नवजात ने दम तोड़ दिया था। ऐसे में परिजनों ने नवजात को गड्ढा खुदवाकर दफना दिया

था। दुष्कर्म के मामले की गोविंदगढ़ पुलिस जांच कर रही। इसी बीच आरोपी को न्यायालय से जमानत मिल गई। तब पुलिस अधिकारियों की नींद खुली। वे अब नवजात बच्चे का एंगल मेंशन कर रहे है।

इस टीम ने खुदवाई कब्र निकला सबूत

मिली मुताबिक के मुताबिक गोविंदगढ़ पुलिस रविवार की दोपहर श्मशान स्थल पहुंची। वहां हुजूर तहसील के गोविंदगढ़ वृत्त की नायब तहसीलदार निवेदिता त्रिपाठी, डीएसपी अजाक उमेश प्रजापति, सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉ आरपी शुक्ला

गोविंदगढ़ थान प्रभारी शिवा अग्रवाल सहित रेप पीड़िता के परिजनों की मौजूदगी में कब्र खुदवाई गई। गड्ढे से निकली हड्डियों के अवशेष जब्त किए गए है। इसके बाद कब्र को उसी तरह ढक डीएनए सेंपल सागर भेजा है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button