विंध्य का समीकरण समझने आने वाले है गृहमंत्री अमित शाह कई बड़ी हो सकती है घोषणाएं

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 24 फरवरी को सतना आ रहे हैं। वह शबरी जयंती पर यहां आयोजित कोल समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे। शाह के इस दौरे को भाजपा की चुनावी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।
माना जा रहा है कि विंध्य क्षेत्र के समीकरण साधने के लिए सम्मेलन में शाह को आमंत्रित किया गया है। इसका लाभ आदिवासी वोट के रूप में पार्टी को मिलेगा। बता दें कि राज्य सरकार पिछले वर्षों में भी अनूपपुर जिले में शबरी महाकुंभ का आयोजन करती रही है।
भाजपा का परंपरागत गढ़ माने जाने वाले महाकौशल एवं विंध्य क्षेत्र में पार्टी को नगरीय निकाय चुनाव में झटका लगा है। रीवा एवं जबलपुर में कांग्रेस और सिंगरौली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के महापौर बने हैं। सीधी एवं चुरहट की जनता ने भी कांग्रेस का साथ दिया है।
विंध्य क्षेत्र के भाजपा नेता पार्टी से इसलिए भी नाराज हैं क्योंकि क्षेत्र को शिवराज मंत्रिमंडल में स्थान नहीं दिया गया है। इन प्रतिकूल परिस्थितियों को अनुकूल करने के लिए शाह को बुलाया गया है। सम्मेलन के मंच पर स्थानीय नेताओं को आने का मौका मिलेगा।
विकास यात्राएं निरस्त
कोल समाज के सम्मेलन के मद्देनजर सरकार ने 23 व 24 फरवरी को सतना जिले में निकाली जाने वाली विकास यात्राएं स्थगित कर दी हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मेलन की तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा की और मैदानी अधिकारियों से सम्मेलन की तैयारी करने को कहा है। उन्होंने सम्मेलन में कोल समाज के अधिक से अधिक लोगों को बुलाने के निर्देश दिए हैं। शबरी की जयंती पर होने वाले इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान है।
कोल समाज के प्रतिनिधियों से करेंगे चर्चा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मेलन को लेकर 20 फरवरी को वे समाज के प्रतिनिधियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। सतना में आयोजित इस संवाद में मुख्यमंत्री भोपाल से जुड़ेंगे। इसमें समाज के प्रमुख लोगों को बुलाया जाएगा।