जबलपुर
जबलपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प नाम बदलकर रखा जायेगा ये ? नाम

जबलपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प नाम बदलकर रखा जायेगा ये ? नाम
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) रेलवे स्टेशन (Railway station) का नाम बदलेगा। मामले को लेकर रेल बजट (Rail budget) के बाद पश्चिम मध्य रेल अधिकारियों के साथ
सांसद की बैठक हुई है। (BJP MP Rakesh singh) सांसद राकेश सिंह ने बताया कि अब जल्द ही जबलपुर स्टेशन का नाम बदलेगा।
कहा कि रानी दुर्गावती के नाम पर स्टेशन का नाम रखने पर काम चल रहा है। रेलवे स्टेशन का 300 करोड़ की लागत
से रिमॉडलिंग का काम होगा। रेलवे स्टेशन में संगमरमरी भेड़ाघाट का रुप देखने को मिलेगा।
एयरपोर्ट की तर्ज पर मॉडल तैयार होगा। विकलांग यात्रियों के लिए अलग से मार्ग बनेगा ।स्टेशन में गॉल्फ कार्ट चलेंगे।
भोपाल की राजधानी रानी कमलापति की तर्ज पर जबलपुर का स्टेशन विकसित होगा।