केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विंध्य में आगमन रीवा सीधी,और मैहर के ये रूट होंगे बंद चेक करें अपडेट
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विंध्य में आगमन रीवा सीधी,और मैहर के ये रूट होंगे बंद चेक करें अपडेट
सतना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 24 फरवरी को दौरे के चलते उस दिन शहर में यातायात का जबरदस्त दबाव होगा। यातायात पुलिस का अनुमान है कि बस, जीप मिलाकर उस दिन दस हजार वाहन आएंगे।
हवाई पट्टी के बगल में आयोजित शबरी जयंती और कोल जनजाति महोत्सव के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। डीएसपी ट्रैफिक संजय खरे ने बताया कि
शुक्रवार को हवाई पट्टी में कार्यक्रम के दौरान सेमरिया चौक से कारगिल ढाबा तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। शहरवासी इस मार्ग का उपयोग करने से बचें।
डीएसपी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज प्रोग्राम में आमंत्रित अतिथियों के लिए प्रोग्राम स्थल पर आने का रास्ता रीवा-पन्ना मुख्य मार्ग से होते हुए, जेल रोड होते मुख्य मार्ग के दाईं ओर के मार्ग से सीधे पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
इसी मार्ग पर आगे वीआईपी पार्किंग भी रहेगी किंतु कोई भी वाहन मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 3 से आगे नहीं जा पाएंगे। मेडिकल कॉलेज जाने के लिए कारगिल ढाबे के आगे से जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा।
कोई भी वाहन चालक इस मार्ग से मेडिकल कॉलेज जाने का प्रयास ना करें। महोत्सव में आने वाले चार पहिया वाहन कुछ तो बदखर बाईपास से प्रवेश करेंगे। यह वाहन बिरला रोड, यूसीएल तिराहा, सिमरिया चौक ओवर ब्रिज के ऊपर से होते हुए उतरकर
दशमेश होटल उतरी तिराहे पर दाहिनी तरफ के मार्ग से निर्धारित पार्किंग क्रमांक 1 पर सभा स्थल के पीछे पार्क होंगे वहीं दूसरी तरफ कुछ वाहन कारगिल ढाबा तरफ से आते हुए गहरा नाला के पास से 22 और 1 मार्च उपरोक्त सभा स्थल पर पार्क होंगे सतना शहर वासियों से अपील की जाती हैं
कि जिनको रीवा अमरपाटन मैहर की ओर जाना है वह अन्य परिवर्तित मार्ग का उपयोग उपरोक्त मार्ग को छोड़कर करेंगे महोत्सव में आने वाली बस व अन्य चार वाहन रीवा कृपालपुर मार्ग से, अमरपाटन वाली खाना खजाना मार्ग से व
सोहावल लौहरौरा मार्ग से जाएंगी। ये वाहन कारगिल ढाबा से लेकर खाना खजाना तिराहे के बीच स्थित अपने निर्धारित पार्किंग में खड़ी होगी। इस मार्ग पर भीड़ भाड़ हमेशा बनी रहेगी।
ऐसे में शहरवासियों को इस मार्ग का भी उपयोग करने से बचना चाहिए। शहर की समस्त बसें जो बस स्टैंड से आ रही है या कहीं जा रही हैं इनके रूट भी बदले गए हैं।
यदि किसी बस को अमरपाटन जाना है तो वह बस स्टैंड से सोहावल- लोहरौरा बाईपास होते हुए अमरपाटन जाएंगी।बसों का सेमरिया चौराहे से कारगिल ढाबा चौराहे
तक जाना प्रतिबंध रहेगा। रीवा तरफ से आने वाली बसें बायपास होकरर बस स्टैंड पहुंचेगी और इसी रास्ते से जाएंगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जिले में चार हजार पुलिसकर्मियों की सुरक्षा घेरे में रहेंगे। सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर जिले में पांच डीआइजी, एसपी रैंक के 15 पुलिस अधिकारी सतना पहुंच कर कमान सम्हाल चुके हैं।
गृहमंत्री के मैहर और सतना में कार्यक्रम स्थल, रूट और रात्रि विश्राम वाले होटल पर पुलिस का कड़ा पहरा है। भोपाल से दो बुलेट प्रूफ वाहन व अन्य उपकरण मंगाए गए हैं।
जेड प्लस सेक्यूरिटी से कवर होंगे गृहमंत्री
जेड प्लस सेक्यूरिटी से कवर अमित शाह देश के तीसरे सबसे सुरक्षित व्यक्ति हैं। शाह को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बाद सबसे मजबूत सुरक्षा घेरा मिला हुआ है।
सतना और मैहर प्रवास के दौरान अमित शाह की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चौकस हैं।
शाह की सुरक्षा में एमपी पुलिस, सीआरपीएफ, एनएसजी व सीआईएसएफ रहेगी। गृहमंत्री के लिए 7 सुरक्षा एजेंसियों तैनात रहेंगी ताकि ताकि एक परिंदा भी पर न मार सके।