सीधी जिले में 35 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी क्षेत्र में पसरा सन्नाटा घटनास्थल पर पहुंची पुलिस!

सीधी जिले के ग्राम पंचायत भगवार के चाचीडोल से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है 35 वर्षीय युवक खुद को फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली उसके तीन बच्चे थे
वही मां-बाप का एक ही चिराग बुझ गया मां बाप सदमे में हैं। 3 बच्चों और अपने बूढ़े मां बाप का सहारा इस दुनिया में नहीं रहा है
बीती देर रात अज्ञात कारणों के चलते उन्होंने फांसी के फंदे में झूल कर अपनी जान दे दी है, जिसकी जानकारी आज सुबह प्राप्त हुई है।
पूरा मामला सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भगवार के चाचीडोल का है जहा 35 वर्षीय युवक ने नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
गौरतलब है कि उनके घर में उनके बूढ़े मां बाप के अलावा उनके तीन बच्चे थे जो अब अनाथ हो गए हैं। घर में काम करने वाला एक ही शख्स था वह भी अब नहीं रह गया है।
वही पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बाबूलाल बंशल पिता भैयालाल बंशल ग्राम पंचायत भगवार के चाचीडोल मे देर रात्रि नीम के पेड मे चढकर फांसी लगाकर अपनी लीला समाप्त कर ली
हालांकि इस पूरे मामले के संबंध में परिवार जनों के द्वारा कुसमी थाने में सूचना दे दी गई है, जहा सूचना के आधार पर कुसमी पुलिस ने घर के परिजनों को बुलाकर
पंचनामा तैयार कर लाश पीएम के लिए भेज दिया है साथ ही पुलिस मामले की सभी ऐगंल से जांच कर रही है।