रीवा

रीवा में दिलदहला देने वाला मामला, 7 आरोपियों ने मिलकर कर दी हत्या, वीडियो किया वायरल

REWA के एक छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। आरोपियों वर्चुअल की लड़ाई में उसे बेल्ट से पीटा फिर चारो तरफ से घेरकर मार डाला। घायल छात्र को उसके दोस्त पहले लालगांव चौकी लेकर आए। यहां से पुलिस ने एंबुलेंस से उसे  गांधी SGMH रीवा पहुंचाया। जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सात आरोपियों में से 6 को पकड़ा है। इनमें से 3 नाबालिग है

घटना 19 मार्च की गढ़ थाना इलाके की है। घटना का  वीडियो बुधवार को सामने आया। एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि मुख्य आरोपी फरार है। उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा। पकड़े गए आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ हो रही 

गढ़ चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि 18 साल का मोहित साहू एक अन्य छात्र के साथ घूमने गया था। लालगांव चौकी के पास छात्रों के दूसरे गुट ने उस पर हमला कर दिया। वीडियो में वह आरोपियों से बचकर निकलने की कोशिश करता दिख भी रहा है। बीच सड़क पर आरोपी उसे घेर लेते हैं। एक आरोपी बेल्ट से पीटते हुऐ भी दिखाई दे रहा है।

  मोहित डरकर किले की ओर भागा। इसी बीच छह से 7 की संख्या में आरोपियों ने उसका पीछा किया। मोहित बाइक छोड़कर सड़क पर आ गया। वह झगड़ा खत्म करने के लिए गिड़गिड़ाने लगा।  आरोपी कहने लगा की अपनी धमक मोहल्ले में दिखाते हो। आज यहीं पर तय हो जाएगा कि मोहल्ले का सरदार कौन है। इसके बाद अंकित ने बेल्ट से उसे पीटना शुरू कर दिया। अंतिम में पेट में चाकू मारकर घुमा दिया।

रेप का आरोपी रह चुका था मोहित

मोहित रेप का आरोपी रह चुका था। उसके खिलाफ मनगवां थाने में 376 का अपराध दर्ज था। सजा से बचने के लिए उसने उसी लड़की से शादी कर ली थी। शादी चार-पांच महीने पहले ही की। लालगांव चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मोहित रीवा के टीआरएस कॉलेज का छात्र था। बीए सेकंड ईयर में था

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button