बड़ी ख़बर

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में बिहार बंद का ऐलान, शेखपुरा में समर्थकों ने NH जाम कर फूंका टायर

बिहार के माने जाने सच तक न्यूज़ के संचालक मनीष कश्यप लगातार मुश्किलों में है। बिहार सरकार जैसे अपना कोई खुन्नस निकाल रही, पर वही जानता सबकुछ समझ रही है। वह लगातार मनीष के साथ खड़ी हुई है। 

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,यह छोटा फैन गर्मी करेगा दूर देगा शिमला का अहसास कीमत भी है बेहद कम 

 मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को बिहार बंद का ऐलान किया गया । बंद का असर सुबह से कई जिलों से तस्वीर आ रहा है। मनीष की गिरफ्तारी के विरोध में शेखपुरा में लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 82 को जाम कर दिया साथ ही टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे।

यह भी पढ़े,,क्लिक,,अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक और FIR, बंदूक दिखाकर छीन लिया था कपड़ा और पहनकर हुआ था

मनीष कश्यप के साथ और राष्ट्रीय जन जन पार्टी ने गुरुवार को बंद का ऐलान किया है। इधर, ट्विटर पर बिहार बंद ट्रेंड कर रहा है। मनीष कश्यप के समर्थक टि्वटर पर मनीष के समर्थन में ट्वीट कर रहे  समर्थकों का कहना है कि मनीष कश्यप को गलत फंसाया जा रहा है। ट्विटर पर ट्वीट कर उसके समर्थक मनीष कश्यप को रिहा करने की मांग कर रहे हैं।

 eou ने मनीष को रिमांड पर लिया है। रिमांड के पहले दिन वो eou के सामने सामान्य रहे पूछताछ के दौरान वो भावुक भी हुऐ। डिजिटल सबूतो के आधार पर जब उनसे पूछताछ की जा रही है, तो वह कई चीजें स्वीकार नहीं कर पा रहे है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button