हनुमना

रीवा जिले के हनुमना में रामनवमी के पावन पर्व पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा!

रिपोर्टर संपत दास गुप्ता। रामनवमी पर हनुमना में 1 किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाली गई हनुमना प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री राम नवमी पर ऐतिहासिक भव्य दिव्य 1 किलोमीटर लंबी शोभा यात्रा निकाली गई।

जिसमें 4_4 रथों पर सवार भगवान श्री राम माता जानकी गणेश जी पार्वती जी भारत माता हनुमान जी शिव जी पार्वती जी आदि स्वरूपों में अलग-अलग भव्य भव्य झांकियां शोभायमान थे

वही आगे आगे भगवान श्री राम माता जानकी का रथ लक्ष्मी नारायण मंदिर से निकलकर श्री हनुमान जी मंदिर पहुंचा जहां से विशाल शोभायात्रा सीधी रोड स्थित श्रीरामानुज आयुर्वेदिक औषधालय होते हुए।

इसे भी पढ़ें Click Hear: जल्द बेटियों को बड़ा तोहफा देगी शिवराज सरकार! नई योजना पर हो रहा विचार, हर माह खाते में आएंगे 1000, मिलेगा लाभ

स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की तपस्थली रामलीला मैदान रीवा मिर्जापुर मार्ग मेन रोड स्थित आचार्य जी के मंदिर होते हुए नवीन नगर परिषद भवन थक गया जहां से पुनः वापस स्वामी माधवाचार्य जी

महाराज की तपस्थली रामलीला मैदान मैं आकर समाप्त हुआ इस दौरान जहां सीधी रोड पर श्री रामानुज आयुर्वेदिक औषधालय के सामने बिंध्य में जनसंघ के संस्थापक तथा लोकतंत्र सेनानी वरिष्ठ

भाजपा नेता 90 वर्षीय सरयू प्रसाद वैद्य एवं उनके परिवार के सदस्यों ने अपने हाथों पूरी यात्रा के ऊपर पुष्प वर्षा करते रहे तथा भगवान की आरती उतारी इस अवसर पर तकरीबन आधे घंटे तक भाजपा के प्रदेश मंत्री

राजेश पांडे हनुमना नगर अध्यक्ष परिषद अध्यक्ष आशुतोष उर्फ सोनू गुप्ता भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पंकज पांडे मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता प्रकाश चौरसिया विपिन मिश्रा ज्योति गुप्ता श्रीधर पयासी मातेश्वरी पाण्डेय आदि ने भी रुक कर भगवान की आरती उतारी तथा।

इसे भी पढ़ें Click Hear: राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का तबादला आदेश जारी देखें पूरी लिस्ट!

वैद्य जी से कुशल क्षेम पूछा व आशिर्वाद मांग वही कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन के तहसील अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता मातेश्वरी प्रसाद पांडे शिवदत्त मिश्रा।

भगवान प्रसाद मिश्र नरेंद्र विश्वकर्मा राजेश गुप्ता कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले संजू केसरी रितेश केसरी निशांत गुप्ता गुलशन केसरी सनी केसरी आदि ने हमारे संवाददाता संपत दासगुप्ता से चर्चा करते हुए

इस ऐतिहासिक भव्य व दिव्य शोभा यात्रा को मूर्त रूप देने में समस्त नगरवासियों के सहयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज कलयुग में भी भगवान की ऐसी दिव्य

वह ऐतिहासिक शोभायात्रा निकालने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है पंकज पांडे ने कहा कि हनुमाना के लोगों ने इस प्रकार का इतिहास रच कर पूरे प्रदेश में एक नया संदेश दिया है कि यहां के कण-कण में लोगों के रग-रग में भगवान।

इसे भी पढ़ें Click Hear: सीधी जिले को मिला एक और उप निरीक्षक, पुलिस व्यवस्था होगी अधिक बेहतर

श्रीराम व माता जानकी विराजमान है राजेशपांडे ने कहा कि धन्यवाद है आयोजक तथा हनुमना वासी जितनी प्रसंसा इस ऐतिहासिक आयोजन की की जाय वह सब कम होगा इस अवसर पर थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले दल बल के साथ

पूरी यात्रा में साथ साथ चलते रहे यात्रा 4:30 बजे से श्री हनुमान मंदिर से निकलकर रात्रि 9:00 श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में पहुंचकर समाप्त हुई जहां दिव्य

प्रसाद का वितरण हुआ इसके पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सोनू गुप्ता ने अपने द्वार पर लोगों को शरबत पिलाकर स्वागत किया तथा भगवान के रथ के साथ साथ चलते रहे।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button