रीवा जिले में हुआ नए कलेक्टर का आगमन जानिए कौन है IAS प्रतिभा पाल!
मध्यप्रदेश में इन दिनों लगातार बड़ी अधिकारियों का तबादला जारी है शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार की देर रात 19 आईएएस के थोकबंद तबादले किए गए है।
जारी आदेश में रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प को उप सचिव बनाकर भोपाल भेजा गया है। जबकि इंदौर निगमायुक्त प्रतिभा पाल रीवा कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रतिभा पाल 2012 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वह करीब तीन सालों से इंदौर में डंटी हुई थीं। इंदौर हादसे के छह दिन बाद उनका तबादला हुआ है।
उन्हें रीवा जिले का कलेक्टर बनाया गया है। इसके बाद सवाल उठने लगे हैं। लोगों के मन में यह सवाल है कि उन्हें सजा दी गई है या प्रमोशन मिला है।
हालांकि इस पर सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। आमतौर पर ऐसी घटनाओं के बाद वहां के अधिकारियों को हटाकर मंत्रालय में अटैच किया जाता है लेकिन प्रतिभा पाल को कलेक्टर बना दिया गया है।