अब घर बनाना होगा आसान सरिया और सीमेंट हुआ सस्ता जाने क्या है ताजा रेट!

इंसान के लिए अपना घर बहुत ही मायने रखता है इंसान अपने घर के लिए कमाता है ताकि वह अपने मनचाहे तरीके से घर बना सके लेकिन आजकल भारत देश में महंगाई का दौर है।
जिसके कारण मिडिल क्लास के लोग अपने सपनों का महल तैयार नहीं कर पा रहे हैं हम आपको बता दें इन दिनों महंगाई का दौर है जिसके चलते घर बनाने वाली सारी चीजें ज्यादातर महंगी हो चुकी हैं
लेकिन अप्रैल माह के पहले हफ्ते में सरिया सीमेंट के दाम गिर गए है लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है कि जल्द से जल्द इन सस्ते सामग्री को खरीद कर अपना घर बनाएं आइए देखते हैं हिंदी में मार्केट में क्या रेट सरिया और सीमेंट का चल रहा है
ताजा जानकारी के मुताबिक, घर मकान में इस्तेमाल होने वाली चीजें अभी सामान्य स्थिति पर बनी हुई है ऐसे में अगर आप इस समय घर बनाने का सोच रहे हैं
तो यह आपके लिए एक बेहतर समय है वहीं अभी सरिया के रेट की बात करें तो सरिया का रेट 70,000 प्रति टन के आसपास चल रहा है
वहीं सरकार सरियों पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी अलग से लेती है जबकि सीमेंट के रेट की बात करें तो सीमेंट का रेट 400 रूपये प्रति बोरी के नीचे चल रहा है।