सीधी जिले में सीएम शिवराज ने चोर की थपथपाई भी पीठ आरोपी के साथ बैठ किया भोजन!
चोरी के एक आरोपी का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ बैठकर भोजन करने का वीडियो सामने आया है। सीएम शिवराज 15 अप्रैल को सीधी जिले के दौर पर थे।
यहां वे भू-आवासीय अधिकार योजना के तहत पट्टे बांटने के कार्यक्रम में आए थे। तब एक सामूहिक भोज का आयोजन
भी किया गया था। इसमें लकड़ी चोरी का एक आरोपी सीएम के ठीक बगल में बैठा और उनके साथ खाना भी खाया। अब ये वीडियो वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें Click Hear: झुलसती गर्मी में भी रजाई ओढ़ने को मजबूर करेगा ये बिना बिजली वाला छोटा पंखा!
अरविंद गुप्ता को 43 नग लकड़ी चोरी के आरोप में पकड़ा गया था। उसे 10 अप्रैल को जेल भी भेजा गया था।
उसके ऊपर भारतीय वन अधिनियम 1927 के 2, 26, 52 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वह 2 दिन जेल में रहकर जमानत पर बाहर आया था
इस कार्यक्रम में कलेक्टर एसपी और जिला पंचायत सीईओ के साथ सभी थाना प्रभारी मौजूद थे लेकिन किसी का भी ध्यान आरोपी पर नहीं पड़ा।
वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की किरकिरी हो रही है। डीएफओ क्षितिज वर्मा से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें वीडियो के बारे में
अभी मालूम पड़ा है। वह जांच के बाद ही इस मामले पर कुछ बोल सकते हैं। वहीं एसपी डॉ. रविन्द्र वर्मा ने फोन ही नहीं उठाया।