देशी जुगाड़ का वायरल हुआ वीडियो, गांव के लड़के ने बनाई 7 सीटर की बाइक
कहते हैं जरुरते इंसान से वह सब कुछ करा सकती हैं जिससे इंसान आगे बढ़ सकता है। यानी अगर आपके पास किसी चीज को पाने की चाह है तो आप वह चीज पा लेते हैं और दुनिया के लिए एक परिभाषा बन जाती है। सोशल मीडिया पर यूं तो कई ऐसी चीजें सामने आती रहती हैं जिस देखने के बाद इंसान वास्तविक में सोचता है कि क्या ऐसे भी होता होगा। हिंदुस्तान जुगाड़ का देश है।
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,गाय ने शेर की शक्ल के बच्चे को दिया जन्म, पढिए पूरी खबर
हिंदुस्तान में लगातार लोग जुगाड़ करके नई नई चीजों का अविष्कार कर देते हैं जिसे देख और सुन के वैज्ञानिकों के होश भी उड़ जाते हैं ऐसा ही एक अविष्कार सोशल मीडिया पर वीडियो बनके वायरल हो रहा है
सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर एक रील तेजी से वायरल हो रही है इस रील में देखा जा सकता है कि 7 सीटर बाइक कुछ दोस्तों ने मजाक मजाक में बना दिया और यह रील इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई इस रील में देखा जा सकता है कि इस बाइक में 7 फ्रेंड बैठे हुए हैं। वही जानकारी हाथ लग रही कि इस बाइक पर 7 लोग बैठ सकते हैं और इस बाइक के पीछे एक बैटरी रखी गई है
वीडियो देखने के लिए टैप जरूर करें
जिससे बाइक सड़कों पर दौड़ सकती है हालांकि यह कह पाना मुश्किल है कि बाइक कितना चल सकती होगी, क्षमता अनुसार इस बाइक पर 7 लोग बैठ कर आराम से सफर कर सकते हैं सोशल मीडिया पर जब रील वायरल हुई तो लोगों ने गजब की प्रतिक्रिया बनाते हुए अपना रिएक्शन दिया
लोगों ने वीडियो देख अपनी प्रतिक्रियाएं कमेंट के जरिए इस वीडियो पर कर रहे हैं कुछ लोग तो लिख रहे हैं कि गजब का देसी जुगाड़ है इस जुगाड़ से कम लागत में ज्यादा बेनिफिट मिल सकता है तो कुछ यूज़र कमेंट कर रहे हैं यह सड़क नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम उठाए। पर जिस तरह से तकनीक का इस्तेमाल करके यह बाइक बनाई गई है अपने आप में भी काफी रोमांचक है इसीलिए कहा गया है कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है