
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 कांग्रेस की जीत जानिए लाइव अपडेट प्रथम न्याय न्यूज़ पर!
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव चल रहा था जिसका नतीजा भी आ चुका है कर्नाटक में कांग्रेस की जीत विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई थी।
इस दौरान दोपहर 1:00 बजे तक के रुझान चौका देने वाले सामने आए हैं जहां रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 133 तो बीजेपी महज 65 और जेडी 22 सीटों पर आगे चल रही है
साथ ही कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने अपने विधानसभा सीट कनपुरा में शानदार चौथी बार जीत हासिल की है साथी चामराजनगर सीट से कांग्रेस के
ही प्रत्याशी भुट्टा रंग डे सेठी ने बीजेपी के V सोमन्ना को पटकनी दी अपने विरोधी को 4913 वोटो से परास्त किया।