रीवा
रीवा कलेक्टर Pratibha Pal का सख्त एक्शन आबकारी SI को किया निलंबित जानिए मामला!
रीवा कलेक्टर Pratibha Pal का सख्त एक्शन आबकारी SI को किया निलंबित जानिए मामला!
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी को लापरवाही और उदासीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है कलेक्टर ने कहा।
कि समग्र शराब दुकान रतहरा द्वारा एमआरपी से अधिक दर पर शराब बेचे जाने के बाद भी आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी ने जांच खरीद के उपाय नहीं किये
आपको बता दें कि आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी की लापरवाही व लापरवाही के कारण यौगिक शराब दुकान पर एमआरपी से अधिक दामों पर शराब बिकती रहती है।
जानकारी के अनुसार संभागीय उड़नदस्ता के उप आबकारी आयुक्त अनिल जैन ने मामला दर्ज कर कलेक्टर के संज्ञान में लाया जिसके आधार पर आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी।