बिजनेस

Business News: गर्मी में घर लाएं यह Mini Portebale AC घर को बनाएगा शिमला जैसा ठंड कीमत सिर्फ ₹2280 जानिए फीचर!

Business News: गर्मी में घर लाएं यह Mini Portebale AC घर को बनाएगा शिमला जैसा ठंड कीमत सिर्फ ₹2280 जानिए फीचर!

मार्केट में एक मिनी एसी आ गया है। यह कीमत 2,280 रुपये है। इस मिनी एसी की कम कीमत होने की वजह से ज्यादा डिमांड है। साथ ही यह एसी कहीं भी लाया और ले जाया जा सकता है।

साथ ही मिनी एसी को पॉकेट में भी फिट किया जा सकता है। गर्मी का सितम बढ़ गया है। अगर आप रोजाना घर और बाहर निकलते हैं तो यह एसी आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।

कीमत और ऑफर्स 

Auslese 300 L Room/Personal Air Cooler Mini AC की कीमत 3,999 रुपय है। लेकिन फ्लिपकार्ट को मिनी एसी को 42 फीसद डिस्काउंट के बाद 2,280 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

AC की खरीद पर UPI पेमेंट करने पर 15 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 10 फीसद डिस्काउंट दिया जा रहा है।

स्पेसिफिकेशन्स 

Auslese 300 L Room/Personal Air Cooler मिनी एयर कंडीशनर में एक 300 मिली लीटर वाटर टैंक दिया गया है। इसमें 2000 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 3 कूलिंग मोड दिए गए हैं।

मिनी एयर कंडीशनर एलईडी लाइट सपोर्ट के साथ आती है इसमें 300 लीटर की कूलिंग वाटर टैंक कैपेसिटी दी गई है इसकी पावर खपत 10 W है। जबकि डायमेंशन 15.1 cm x 17.2 cm x 17.2 cm है। जबकि वजन 0.97 किग्रा है।

क्या होगा फायदा 

Auslese 300 L Room/Personal Air Cooler में आपको इनबिल्ट बैटरी मिलती है। जिससे बिजली न होने पर भी इसे जरूरत पड़ने पर चलाया जा सकता है साथ ही इसे अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं यह मिनी एयर कूलर ऐसे इलाके के लिए अच्छा रहेगा जहां बिजली के आने और जाने का सिलसिला लगा रहता है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button