Jabalpur Golikand: जबलपुर में BJP नेता ने MBA छात्रा को मारी गोली इलाज के दौरान हुई छात्रा की मौत!
Jabalpur Golikand: जबलपुर में BJP नेता ने MBA छात्रा को मारी गोली इलाज के दौरान हुई छात्रा की मौत!
मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक BJP नेता ने MBA छात्रा को मारी गोली इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई है बता दें कि बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा ने बीते 16 जून को देविका ठाकुर को गोली मारी थी जिसके बाद से उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था।
इससे पहले घायल अवस्था में युवती का एक बयान भी सामने आया था जिसमे उसने कहा था कि प्रियांश ने ही उसे गोली मारी है।इधर वारदात के बाद प्रियांश फरार हो गया था, जिसकी घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की थी।
आरोपी बीजेपी नेता ने युवती को अपने ऑफिस में ही गोली मारी थी और राइफल और CCTV फुटेज लेकर फरार हो गया था मामले की तूल पकड़ने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
https://prathamnyaynews.com/bollywood/26392/
मिली जानकारी के अनुसार देविका ठाकुर और प्रियांश विश्वकर्मा के बीच में लंबे समय से दोस्ती थी फिलहाल देविका MBA की पढ़ाई कर रही थी
जो जबलपुर के राइट स्थित मकान में रहती थी दोनों की दोस्ती के बारे में देविका के घर में भी पता था बता दें कि प्रियांश रेत और जमीन की प्लाटिंग का काम करता है।