खेलवायरल

MS Dhoni Viral Video: MS धोनी की सादगी ने जीता जनता का दिल कैंडी क्रश’ वालों की हुई मौज?

MS Dhoni Viral Video: MS धोनी की सादगी ने जीता जनता का दिल कैंडी क्रश’ वालों की हुई मौज?

सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह क्लिप ‘इंडिगो’ की फ्लाइट का है, जिसमें एयर होस्टेस माही को चॉकलेट के साथ एक नोट देती नजर आ रही है।

जब वीडियो इंटरनेट पर छाया तो जहां थाला की सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया तो वहीं तमाम यूजर्स ने इस खूबसूरत पल को अपने मन की बात भी इंटरनेट पर लिखी

जैसे एक फैन ने ट्विटर पर लिखा – वह कैंडी क्रश खेल रहे थे, तो दूसरे ने कहा- सामान्य क्रिकेटर बिजनेस क्लास से सफर करते हैं जबकि थाला इकोनॉमी क्लास से सादगी का सबसे एक बेहतरीन उदाहरण पर भैया… इस पूरे मामले में असली मौज ‘कैंडी क्रश’ वालों की हो गई कैसे?

यह वीडियो ट्विटर हैंडल @mufaddal_vohra से रविवार को पोस्ट किया गया था जिसे खबर लिखे जाने तक 24 हजार से ज्यादा लाइक्स और लाखों व्यूज मिल चुके हैं यह वीडियो कुल 42 सेकंड का है जिसमें हम देख सकते हैं।

कि एक एयरहोस्टेस चॉकलेट्स आदि लेकर महेंद्र सिंह धोनी की सीट पर पहुंचती है माही, अपनी इकनॉमी क्लास की सीट पर बैठकर मजे से टैब पर ‘कैंडी क्रश’ खेल रहे होते हैं।

एयरहोस्टेस कैप्टन कूल को चॉकलेट्स ऑफर करती है और एक लेटर भी देती है जिसे पढ़ने के बाद माही मुस्कुरा देते हैं धोनी की इसी सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया।

तमाम यूजर्स ने कहा कि धोनी सिर्फ अच्छे खिलाड़ी ही नहीं एक बेहतरीन इंसान भी हैं वैसे इस मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button