Shahdol news: सावन के पहले दिन नंगे पैर आए बदमाशों ने की लाखों की डकैती: हथियारों से लैस 8 लोगों ने की वारदात, वारदात CCTV में कैद मां बेटे को दवा से अचेत कर को वारदात सिटी कोतवाली क्षेत्र की घटना

Shahdol news: सावन के पहले दिन नंगे पैर आए बदमाशों ने की लाखों की डकैती: हथियारों से लैस 8 लोगों ने की वारदात, वारदात CCTV में कैद मां बेटे को दवा से अचेत कर को वारदात सिटी कोतवाली क्षेत्र की घटना।
शहडोल। जिले में बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है। बेखौफ बदमाश जिले में बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात 8 अज्ञात हथियार लैस नकाबपोश बदमाशों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के एक घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की हुई मौत, दिखी पुलिस की लापरवाही
सावन के पहले दिन नंगे पांव आए बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट करते हुए सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी सहित 5 लाख की डकैती कर फरार हो गए। यह वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों के तलाश में जुट गई है।

दरअसल, कोतवाली थाने से महज 1 किलोमीटर दूर स्थित कल्याणपुर वार्ड नंबर-13 कोयलारी फाटक के पास रहने वाले रजनीश कुमार सेन किसी काम से घर के बाहर थे। उनकी पत्नी पूनम और बेटा रितेश घर पर थे, तभी देर रात करीब डेढ़ बजे के आसपास नकाबपोश हथियार से लैस बदमाशों ने उनके घर की दीवार फंदकर तोड़फोड़ करते हुए घर में घुसे। घर में सो रहे मां-बेटे पर नशीली पदार्थ का छिड़काव किया, जिससे वे अचेत हो गए और आलमारी के लाॅकर में रखे जेवरात व नकदी की डकैती की। इस दौरान बदमाश मां-बेटे से साथ मारपीट करते हुए फरार हो गए।

बदमाशों की सारी करतूत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनके तलाश शुरू कर दी है। थाना प्राभारी योगेंद सिंह परिहार ने बताया कि घटना हुई है, जिस पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।