न्यूजमध्यप्रदेश

MP News: आज रात 12 बजे से थम जाएंगे रेत के डंपर रीवा सीधी के आमजन पर क्या होगा असर!

MP News: आज रात 12 बजे से थम जाएंगे रेत के डंपर रीवा सीधी के आमजन पर क्या होगा असर!

Bhopal Truck Association राजधानी भोपाल में आज रात 12 बजे से रेत के डंपरों के पहिए थम जाएंगे भोपाल सेंड ट्रक एसोसिएशन ने शनिवार को बैठक में यह निर्णय लिया है एसोएिसशन द्वारा रेत की रॉयल्टी बढ़ाने को लेकर विरोध जताया जा रहा है भोपाल में सीहोर और रायसेन से रेत आती है।

बता दें राजधानी भोपाल में प्रतिदिन सीहोर और रायसेन से 700 से अधिक रेत से भरे डंपर आते हैं ठेकेदार द्वारा रेत की रॉयल्टी बढ़ा दी गई है इसे लेकर एक दिन पहले

शनिवार (08 जुलाई) को भोपाल सेंड ट्रक ऑनर्स एसोएिसशन की बैठक आयोजित की गई थी इस बैठक में आज रात 12 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है

राजधानी भोपाल में प्रतिदिन 700 से अधिक रेत के डंपर आते हैं भोपाल यह रेत सीहोर और रायसेन की नर्मदा खदानों से आती है यदि भोपाल सेंड ट्रक एसोसिएशन द्वारा

आज रात 12 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत की जाती है तो राजधानी भोपाल में हो रहे निर्माण कार्य प्रभावित होंगे, वहीं लोगों को अन्य शहरों से महंगे रेट पर रेत मंगवाना पड़ेगी

भोपाल सेंड ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष आजाद सिंह ठाकुर के अनुसार ठेकेदार उनसे तीन गुना रायल्टी ले रहा है इतना ही नहीं उस पर भी अब रेत के रेट और बढ़ा दिए हैं रायसेन रेत खदान घाट पिपरिया का स्टॉक का रेट 1400 रुपए प्रति घन मीटर रखा गया है इसके साथ लोडिंग अलग से है

इसमें 10 टायर के लिए 1500 रुपए प्रति घन मीटर और 12 टायर के लिए 2 हजार रुपए प्रति घन मीटर रायल्टी ली जा रही है अभी की स्थिति यह 65 हजार रुपए का डंपर पड रहा है पहले ओवर लोडिंग कराई जा रही थी

अब डंपर में रेत भी कम भरने दी जा रही है बता दें यदि भोपाल सेंड ट्रक एसोसिएशन द्वारा आज रात 12 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाती है तो भोपाल में रेत के दामों में तेजी से इजाफा हो जाएगा।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button