क्राइम ख़बररीवा

REWA NEWS: रीवा में खाद्यान्न की कालाबाजारी पर कलेक्टर IAS प्रतिभा पाल का बड़ा एक्शन!

REWA NEWS: रीवा में खाद्यान्न की कालाबाजारी पर कलेक्टर IAS प्रतिभा पाल का बड़ा एक्शन!

मध्यप्रदेश के रीवा जिले से बड़ी खबर सामने आई है कलेक्टर प्रतिभा पाल ने खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वाले सेल्समैन के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है सेल्समैनों के द्वारा गड़बड़ी पाए जाने पर कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए है।

इसके साथ ही उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी की जाएगी कलेक्टर ने अन्न उत्सव के चलते उचित मूल्य की दुकानों से कम से कम 25 प्रतिशत खाद्यान्न वितरित किए जाने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया की तीन दिवसीय अन्न उत्सव के दौरान हितग्राहियों को राशन वितरण सुनिश्चित कराने के लिए पंचायत ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय निकाय के कर्मचारियों के आलावा नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

संबंधित जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और स्थानीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नियुक्त नोडल अधिकारियों की 12 जुलाई तक दुकान में उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे।

अन्न उत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे अन्न उत्सव के दौरान अधीनस्थ समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों का खुलना और कम से कम 25 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।

बताया गया कि अन्न उत्सव को लेकर सभी सेल्समैनों द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और 99 प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव कर लिया गया है कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है अगर गरीबों के खाद्यान्न की कालाबाजारी हुई तो सेल्समैन पर रासुका लगेगा।

कलेक्टर ने बताया कि रीवा जिले में कई बार सेल्समैनों की शिकायतें आती है जिस पर शक्ति के साथ कार्रवाई की गई है कोई सेल्समैन गरीबों के खाद्यान्न की कालाबाजारी करते पाया गया तो उसके खिलाफ FIR

के अलावा रासुका की कार्रवाई भी तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि बारिश को ध्यान में रखते हुए भी खाद्यान्न के उचित रखखाव की व्यवस्था बनाई गई है जिससे कि खाद्यान्न का नुकसान ना हो।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button