Viral Video: तेंदुए को चकमा दे गया लकड़बग्घा खूंखार जानवर से सामना हुआ तो इस तरह दिमाग लगाकर बचा ली जान!
Viral Video: तेंदुए को चकमा दे गया लकड़बग्घा खूंखार जानवर से सामना हुआ तो इस तरह दिमाग लगाकर बचा ली जान!
जंगल की दुनिया में कमजोर जानवरों को खुद को ताकतवर से बचाने के लिए कदम-कदम पर चौकन्ना रहने की जरूरत होती है क्योंकि इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता कि कब कहां से कौन सी आफत गले पड़ जाएगी।
सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं कुछ में दो जानवरों की लड़ाई देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं वहीं
कई ऐसे होते हैं जिसमें दिमाग के सामने ताकतवर जानवर भी मात खा जाते हैंbहाल ही ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें लकड़बग्घा, तेंदुए से अपनी जान बचाने में सफल हो जाता है।
इंस्टाग्राम पर इस क्लिप को (@ latestkruger) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है कैप्शन में लिखा है- हाईना तो ने तेंदुए को आसानी से चकमा दे दिया। 14 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ आराम से बैठा हुआ है।
https://www.instagram.com/reel/CupBaf1oWlF/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
तभी सामने से लकड़बग्घा आते दिखाई देता है, जिसे देखकर वो लेटा जाता है। हाइना तेंदुए को देखकर जरा भी नहीं घबराता और आगे बढ़ने लगता है फिर अचानक ही रास्ता बदल लेता है इसे देखकर ऐसा कहा जा सकता है
कि लकड़बग्घे ने बहुत चालाकी से अपनी जान बचा ली वरना तेंदुआ उसे एक झटके में अपना शिकार बना सकता था वहीं, देखने में ऐसा लगता है मानो तेंदुए का पेट भरा हो या बहुत ज्यादा थका हुआ हो।
इस वीडियो में यूजर्स काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इसे 17 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं वहीं बहुत से लोग कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
एक ने लिखा- स्मार्ट लकड़बग्घा दूसरे ने कहा- इसे कहते हैं स्मार्ट मूव खैर, कोई कुछ भी कहे लेकिन इस क्लिप को देखकर यही
सीख मिलती है कि जब मुसीबत आए तो घबराने के बजाय शांत दिमाग से काम लेना चाहिए ऐसा करने से आप बड़ी से बड़ी समस्या से बाहर निकल सकते हैं। आपको ये वीडियो कैसी लगी कमेंट कर हमें अपने रिएक्शन जरूर बताएं।