कार्यकर्त्ता ही पार्टी की असली ताकत- जगदीश देवडा
श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला कार्यवाहक अज्जू सोनी ने ब्राह्मण समाज पर हो रही अभद्र टिप्पणी पर प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा का कराया ध्यान आकर्षित
ढीमरखेड़ा – भारतीय जनता पार्टी का बड़वारा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता का सम्मेलन उमरियापान के समीप करौंदी स्थित महर्षि संस्थान के विशाल ध्यानहाल में आयोजित हुआ । ढीमरखेड़ा क्षेत्र से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सम्मलेन के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री जगदीश देवडा ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत है । कार्यकर्ताओं का यह उत्साह ही चुनाव में विजयश्री दिलवाएगा । वहीं मुख्य वक्ता अमिता चपरा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्त्ता सम्मेलन में सैकडों की उपस्थिति इस बात को दर्शाती है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी एकजुट है। जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन ने कहा कि असल में कांग्रेस के पास जमीनी कार्यकर्ता ही नहीं है, लेकिन भाजपा में न सिर्फ जमीनी बल्कि निष्ठावान कार्यकर्ताओं की बडी संख्या है। इसी बीच श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला कार्यवाहक अज्जू सोनी ने प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा का ध्यान आकर्षित कराया कि सीधी में घटना कारित करने वाले प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर चला दिया गया और खमतरा निवारी रविंद्र परते जो कि ब्राह्मण समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहा हैं उसको लेकर आपकी सरकार ने क्या किया तो प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा के द्वारा बताया गया कि सबके लिए कानून बने हैं मुझे लगता है की क़ानून अपना काम करेगा परन्तु उक्त ब्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करने ब्राम्हण समाज ने ज्ञापन सौपा था पर काफ़ी समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई, उक्त घटना एक प्रश्न चिन्ह बनी हुई है। सम्मेलन में विधानसभा संयोजक अशोक सोनी, पूर्व विधायक मोती कश्यप, नरेंद्र मरावी, पीतांबर टोपनानी, पदमेश गौतम, ललित जयसवाल, सुनील उपाध्याय,मृदुल द्विवेदी,मृदुल मिश्रा, मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह राजपूत, प्रशांत राय,मनीष त्रिसोलिया, सुरेश राय, पूजा देवी सिंह, सुधा सिंह, छबि गौतम, मुश्कान सिंह,जितेंद्र अरोरा,अभिलाष कश्यप, प्रकाश बागरी,मनीष गुप्ता, अभिषेक कश्यप,धीरेंद्र सिंह, सोहन सिंह,जयपाल सिंह, आशीष चौरसिया, प्रमोद गौतम,गोविन्द सिंह बागरी, किशन राय, अनिल बागरी,वैभव चौरसिया, शैंकी चौरसिया,राकेश त्रिपाठी, प्रदीप चौरसिया, प्रमोद असाटी,ललित गौतम, गोकुल दीक्षित,दिलीप तिवारी, रोहित कोरी, दीपू बैरागी, सुशील पाल,नन्द कुमार नामदेव, दिनेश ठाकुर, मुन्नू गौतम,कुंजी लाल पटेल,राजेंद्र पटेल, पूरन राय,पत्रकार अज्जू सोनी, लखन दुबे,पंकज तिवारी,राहुल पाण्डेय सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान