कटनी

Katni news: झिंझरी जेल में बंदी महिलाओं के बीच धूमधाम से मनाया पावन पर्व रक्षाबंधन का त्योहार

Katni news: झिंझरी जेल में बंदी महिलाओं के बीच धूमधाम से मनाया पावन पर्व रक्षाबंधन का त्योहार, इंसान होकर इंसान से प्रेम स्नेह नही, ईश्वर से क्या खाक प्रेम स्नेह करोगे।

आपसी मतभेदों को भूलाकर सामाजिक समरसता समभाव मानवता जनहित में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व पर झिंझरी जेल में बंदी मातृशक्तियों के बीच मनाया रक्षाबंधन पर्व और बांटी खुशियां।

जिला कटनी:-श्रावण मास के अंत में आने वाला त्यौहार रक्षाबंधन पावन पर्व पर विशेष रूप से कटनी जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति द्वारा लगातार विगत कई वर्षों से मानवता जनहित मे आपसी मतभेदों को भुलाकर सामाजिक विकास व्यवस्था में सुधार लाने हेतु जनहितैषी कार्य कर रही है,, इसी संदर्भ में झिंझरी जेल में बंदी मातृशक्तियों के बीच बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मिलकर रक्षाबंधन पावन पर्व पर कार्यक्रम किया गया,,,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झिंझरी जेल अधीक्षक प्रभात कुमार चतुर्वेदी एवं उप अधीक्षक डॉ समता तिवारी,,कार्यक्रम की अध्यक्षता मानव अधिकार आयोग प्रदेशाध्यक्ष सरस्वती सोनी ने की, कार्यक्रम प्रारंभ में उपस्थित सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम श्रीकृष्ण भगवान की पूजा-पाठ कर उनके हाथों पर राखी बांधकर मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाए और माल्यार्पण कर हमेशा सभी बहनों की रक्षा करने का आशीर्वाद प्राप्त किया ।कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत अधिवक्ता शिंखा पांडेय एवं समाजसेवी रीता दुबे ने रोली तिलक व बैंच लगाकर सम्मानित किया तत्पश्चात लक्ष्मी रजक द्वारा मां सरस्वती की सुंदर वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था प्रमुख रेखा अंजू तिवारी द्वारा किया गया।

Katni news: झिंझरी जेल में बंदी महिलाओं के बीच धूमधाम से मनाया पावन पर्व रक्षाबंधन का त्योहार

इसी संदर्भ में डॉ सुनीता सोनी द्वारा सुरमयी मधुरस वाणी से,,भैया मेरे छोटी बहनो को ना भुलाना शानदार गीत प्रस्तुत किए गए इस दौरान बंदी मातृशक्तियों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतीकरण दी,वही नन्ही सी चिड़ियां तेजस्वनी द्वार,,मेरे शिव बाबा सिर पर पगड़ी बांधकर हम से मिलने इस धरा पर आ रहे है, सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित सभी मातृशक्तियों और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त शासकीय पालीटेक्निक कॉलेज शिक्षिका डॉ गीतांजली गौतम ने किया,, कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि झिंझरी जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन पर कहा कि,,,,हमारी मातृशक्तियां कल भी पूज्यनीय थी और आज भी है और हमेशा रहेगी,,आज सर्वधर्म समभाव सामाजिक समरसता मानवता जनहित में संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम बहुत ही अपने आप पर एक अनोखी पहल एवं सराहनीय काम कर रही है हम ऐसे ही कार्यों की आगे भी अपेक्षा करते है,,कार्यक्रम में रक्षाबंधन पावन पर्व पर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी सहित सभी बहनों ने मिलकर अपने भाई जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी के हाथों पर राखी बांधकर जीवनभर रक्षा करने का वचन लिया और बंदी मातृशक्तियों को सोलह श्रंगार की साम्रगी और राखी रूमाल भेंट किया और साथ में एक तीन साल का छोटे बच्चे को शिक्षा संबंधित डाईग कापी, कलर,बुक और नये कपड़े प्रदान किए उक्त अवसर पर विशेष सहयोग, रानी सिंह, शिक्षिका दीप्ती श्रीवास्तव, रोहित भैया, दीपशिखा पांडेय और अन्य लोगों की गरिमामय उपस्थित मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button