Vande Bharat ट्रेन में लगाये जायेंगे कैमरा, कैमरा लगाने का क्या है कारण?
Vande Bharat ट्रेन में पथराव की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। भोपाल रेल मंडल और पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की निगरानी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के प्रत्येक रैक पर 16 से 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। ये कैमरे रेलवे ट्रैक और उसके बाहर फोकस करेंगे। इससे ट्रेन संचालन के दौरान पथराव और अन्य प्राकृतिक घटनाओं की रिकार्डिंग की जा सकेगी। जिससे आरोपियों की पहचान के लिए आरपीएफ और जीआरपी को डेटा उपलब्ध कराया जा सकता है।
दिल्ली और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सबसे पहले पथराव का शिकार हुई थी।पथराव की ये घटनाएं ग्वालियर के आसपास सामने आई हैं। वर्तमान में मध्य प्रदेश में पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। रेलवे का दावा है कि इंजन के आगे और किनारे कुछ कैमरे लगाए जाएंगे।
वहीं कुछ कैमरे कोच के बाहर दोनों तरफ और गार्ड डिब्बे में लगाए जाएंगे। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल की रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस में जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। इसमें न्यूनतम 16 और अधिकतम 32 कैमरे होंगे, जो कोच के दोनों ओर लगाए जाएंगे। इसके बाद विभाग की अन्य ट्रेनों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।