
आजादी के अमृत महोत्सव पर नेत्र मेला 14 अगस्त को
कटनी:- भारत मुल्क 75वे आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर आशिके हिन्दलवली ग्रुप कटनी द्वारा पीर बाबा दरगाह में 14 अगस्त 2022 दिन रविवार को विशाल नेत्र मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें नेत्र शिविर, मोतियाबिंद ऑपरेशन का इलाज किया जाएगा
वहाँ आये हुए जरूरतमंद लोगों को फ्री चश्मा वितरण
हसनी हुसैनी सोसायटी स्लीमनाबाद के द्वारा वहाँ पर आए लोगों के लिए चाय बिस्किट का इंतजाम किया गया है
इस नेत्र मेले के संरक्षक पीर बाबा अध्यक्ष जनाब तन्नू भाई हैं
और आयोजक राशिद ,आमिर, नाज़िम, कैश भाई, राज बर्मन, सुमित रजक, अमित धुरिया जी है
इस नेत्र शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील है
स्थान पीर बाबा दरगाह कटनी
समय प्रातः11 बजे से शाम 6 बजे तक
संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी