युवती ने किया आत्म हत्या रेलवे ट्रेक पर मिल शव,मायके पक्ष ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप,जाँच जारी

युवती ने किया आत्म हत्या रेलवे ट्रेक पर मिल शव,मायके पक्ष ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप,जाँच जारी
कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत मटवारा का मामला है, जहाँ शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे एक 23 वर्षीय युवती का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला जानकारी मुताबिक ट्रेन के ड्राइवर ने मटवारा फाटक के गेटमैन को सूचना दी कि एक महिला मृत अवस्था मैं रेलवे ट्रेक पर पड़ी है तब गेटमैन ने जाकर देखा और पुलिस को सूचना दी,आपको बता दें कि घटना गेट क्रमांक 345 स्पेशल किलोमीटर नम्बर10550 अप रोड कटनी मटवारा मैं सुबह घटित हुई युवती की पहचान रेशमा बी पति सोनू मांशुरी उम्र 23 निवासी सर्सवाहि के रुप मैं हुई,युवती नवविवाहित थी युवती का विवाह लगभग 3-4 वर्ष पूर्व हुआ था युवती का मायका कटनी जिले की ग्रामपंचायत उमरिया पान मैं था, युवती के महके पक्ष ने आरोप लगाया कि हमारी बेटी को आये दिन इनके द्वारा परेशान किया जाता था, बच्चे न होने की बजह से उसे जलील करना मारपीट करना ये इनका पेशा बन गया था, रेलवे ट्रेक पर शव को देख मायके पक्ष और ससुराल पक्ष मैं काफी तू तू मैं मैं का माहौल रहा,घटना स्थल पर स्लीमनाबाद पुलिस स्लीमनाबाद तहसीलदार शशांक दुबे मौजूद रहे,काफी गहमा गहमी के बाद पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।पुलिस के अनुसार नवविवाहिता युवती मृतिका रेशमा बी के मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि हमारी बेटी को इनके द्वारा प्रताड़ित किया जाता था, पंचनामा कार्यवाही स्लीमनाबाद तहसीलदार के समक्ष पूरी कर मामले को जांच में लिया गया है, इस पूरे मामले की विवेचना हमारे उच्चाधिकारि करेंगे।क्यों किया जाता है बेटियों के साथ ऐसा ब्यवहार, क्यों हुई वो बेटी आत्महत्या को मजबूर,कब होगा बहिन बेटियों के साथ न्याय, नवविवाहिता की मौत ऐसे की सवाल छोड़ गई ?,,
संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी