ठंड के मौसम में सर्दी-खांसी और जुकाम से हैं परेशान तो ये पांच घरेलू नुस्खे आएंगे काम

सर्दी-खांसी और जुकाम से हैं परेशान, तो ये पांच घरेलू नुस्खे आएंगे काम
खांसी सर्दी और गले में खराश बारिश के मौसम में काफी परेशान करते हैं। ऐसे में अपनी इम्यूनिटी को मज़बूत बनाए रखना ज़रूरी हो जाता है। तो आइए जानें सर्दी खांसी में आराम पाने के लिए आसान 7 नुस्खे।
शर्दी का मौसम देश के ज़्यादातर हिस्सों में दस्तक दे चुका है और इसी के साथ कई आम समस्याएं भी शुरू होने लगी हैं। उमस भरे इस मौसम में खांसी, ज़ुकाम और गले से जुड़ी समस्याएं आम हो जाती हैं। हमको आसानी से शिकार बना लेते हैं। ऐसे में ज़रूरी सावधानियां बरतनी ज़रूरी हो जाती हैं।जिसमें इम्यूनिटी को मज़बूत बनाने के लिए सही डाइट और रोज़ाना वर्कआउट करना शामिल है। साथ ही मास्क पहनें और ठंडी व खट्टी चीज़ों से परहेज़ करें। इसके अलावा आपके किचन में भी कई ऐसी चीज़ें मौजूद हैं, जो आपको सेहतमंद रखने में मदद कर सकती हैं। जैसे हल्दी दूध में काली मिर्च और शहद मिलाकर पीना। गर्म पानी से गरारे करना आदि आपको सर्दी और खांसी में आराम देकर इस समस्या को जल्दी दूर भी करते हैं।तो आइए जानें कुछ ऐसे उपायों के बार में जो आपको सर्दी-खांसी से छुटकारा दिला सकती हैं
पहला उपाय अदरक और शहद
खाना खाने से आधे घंटे पहले एक चम्मच सूखे अदरक के पाउडर को एक चम्मच शहद के साथ दिन में दिन बार लें। छोटे बच्चों को एक चौथाई चम्मच ही
दूसरा उपाय हल्दी काली मिर्च और शहद
एक चम्मच हल्दी में चुटकी भर काली मिर्च और शहद मिलाकर दिन में दो बार लें। इसे खाना खाने के आधे घंटे बाद लें।
तीसरा उपाय गर्म हर्बल चाय
आप दिन में कई बार गर्म हर्बल चाय पी सकते हैं जैसे तुलसी की चाय, मेथी की चाय, अदरक और पुदीने की चाय, मुलैठी की चाय।
चौथा उपाय हल्दी और नमक के पानी
दिन में 4 या इससे अधिक बार आप हल्दी नमक और पानी से गरारे करें जिससे आप खुदको स्वस्थ रख सकते हैं
पांचवा उपाय मुलैठी और शहद
एक चम्मच मुलैठी में एक चम्मच शहद मिलाकर खा लें। इसे खाना खाने के 40 मिनट बाद दिन में दो बार खाएं। अगर आप हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर के मरीज़ हैं तो मुलैठी को न खाएं। बच्चों को इसका आधा चम्मच ही दें।