विकासखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों का खेल कूद प्रतियोगिता सिंहावल में हुई सम्पन्न बच्चों ने दिखाई अपनी अपनी प्रतिभा

विकासखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों का खेल कूद प्रतियोगिता सिंहावल में हुई सम्पन्न बच्चों ने दिखाई अपनी अपनी प्रतिभा
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार सीधी जिले के विकासखंड सिहावल में विकासखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन माध्यमिक शाला बमुरी गजकरण सिंह में किया गया। यह कार्यक्रम अमरनाथ चतुर्वेदी विकास खंड समन्वयक सिहावल के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया।
खबर विस्तार से
इस कार्यक्रम में विकासखंड के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों ने 50 मीटर 100 मीटर दौड़ गोला फेक चम्मच दौड़ मटका फोड़ रंगोली चित्रकला एवं गायन में अपनी प्रतिभाओ का प्रदर्शन किया जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विकास खंड अकादमिक समन्वयक मनबहोर साकेत , उमेश द्विवेदी, एवं विजय शंकर द्विवेदी द्वारा पुरस्कृत किया गया। एवं अन्य सभी बच्चों को जो इस प्रतियोगिता में भाग लिए उन्हें भी पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिशंकर मिश्रा MRC, राम सजीवनकुशवाहा एम आर सी, जन शिक्षक बब्बू सिंह एवं सुरेश सिंह, रामाधार पटेल प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला बमुरी रामलखन कोल अध्यापक सुभिया सिंह सहायक अध्यापिका PS कन्या शाला सिंहावल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
दिव्यांग बच्चों के खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को 3 दिसंबर 2022को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।
इसके साथ ही विकास खंड अकैदेमिक समन्वक विजय शंकर द्विवेदी द्वारा आए हुए समस्त शिक्षको एवम् अविभावको को आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।