विंध्य वासियों के लिए एक बड़ी सौगात जनवरी तक में आएगी खुशखबरी
जनवरी 2023 से रीवा-गोविंदगढ़ के बीच दौड़ेगी ट्रेन, जिले में गोविंदगढ़-सिलपरा समेत 4 रेलवे स्टेशन होंगे
विंध्य वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. रीवा जिले में अब दो नए रेलवे स्टेशन जुड़ने जा रहें हैं. गोविंदगढ़ और सिलपरा स्टेशन को मिलाकर अब रीवा में कुल 4 रेलवे स्टेशन हो जाएंगे. ये दोनों ही स्टेशन बनकर तैयार हैं और रीवा से गोविंदगढ़ के बीच जनवरी 2023 से ट्रेन चलाए जाने की तैयारी भी रेलवे ने शुरू कर दी है.
रीवा से सीधी और सिंगरौली के लिए रेल लाइन का कार्य जहां तेजी से चल रहा है. वहीं इनके बीच आने वाले दो रेलवे स्टेशन (सिलपरा और गोविंदगढ़) बनकर तैयार हो चुके हैं. दोनों रीवा से गोविंदगढ़ के बीच रेल लाइन बिछाने का कार्य भी पूरा हो चुका है. अब WCR इन रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन चलाने की तैयारी में जुट गया है.
अब रीवा में 4 रेलवे स्टेशन रीवा रेलवे स्टेशन डभौरा रेलवे स्टेशन सिलपरा रेलवे स्टेशन गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन
29 साल बाद रीवा से आगे जाएगी ट्रेन
रीवा गोविंदगढ़ के बीच ट्रेन का संचालन एक स्वर्णिम युग की शुरुआत कही जा सकती है. क्योंकि 29 साल बाद पहली बार रीवा रेलवे स्टेशन से आगे कोई ट्रेन जाने वाली है. इसके लिए स्टेशन भी तैयार हैं और पटरी बिछाने का कार्य भी पूरा हो चुका है. बस इन्तजार है तो सीआरएस यानि चीफ रेलवे सेफ्टी टीम के आने का, सीआरएस के निरीक्षण के बाद ही रेलवे ट्रक मशीन आएगी और ट्रेन शुरू करने के लिए हरी झंडी मिल सकेगी.
बेलास्ट की पैकिंग के बाद ट्रेन दौड़ाने पटरी पूरी तरह तैयार हो जायेगी. इन सभी प्रकिया के लिये एक माह का समय लग सकता है. जिससे माना जा रहा है. कि जनवरी माह के अंत तक रीवा से गोविन्दगढ़ के लिये ट्रेन चलाई जा सकती है. इस समय पटरी में वेल्डिंग का काम किया जा रहा है. जिसमें लगभग दस दिनों का समय लगेगा. कुल मिलाकर रीवा से आगे ट्रेन चलाने की तैयारी अंतिम चरण में है. गौरतलब है कि रीवा में ट्रेन 1993 में आई थी. तब से अभी तक एक दर्जन ट्रेनों का संचालन होने लगा है. लेकिन ट्रेन रीवा के आगे नहीं बढ़ी. अब वह समय नजदीक आ गया
विस्तार से खबर
है, जब रीवा से ट्रेन आगे चलाई जा रही है. बताया गया है कि रीवा से गोविन्दगढ़ तक ट्रेन चलाने की योजना पहले दिसम्बर माह में थी. लेकिन तैयारी न हो पाने की वजह से तय समय में ट्रेन नहीं चल पा रही है. गौरतलब है कि रीवा-सीधी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत प्रथम चरण में रीवा से गोविन्दगढ़ तक ट्रेन का संचालन किया जाना है. पटरियों में वेल्डिंग के बाद चीफ रेलवे सेफ्टी टीम यहां आकर यह तय करेगी कि ट्रैक में अभी क्या कमी है. यदि कमी नहीं मिली तो यहां ट्रैक मशीन भेजी जायेगी.
इस ट्रैक मशीन से पटरियों के नीचे बिछाई गई बेलास्ट की पैकिंग की जायेगी. इसके बाद रेलवे के अधिकारियों की टीम फिर ट्रैक का निरीक्षण करेगी. ट्रैक यदि पूरी तरह तैयार मिला तो रीवा से गोविन्दगढ़ के बीच ट्रेन के संचालन को हरी झण्डी मिल जायेगी.
कौन सी ट्रेन भेजी जायेगी, तय नहीं रीवा से गोविन्दगढ़ के बीच ट्रेन चलाने की तैयारी में जुटा रेलवे अभी यह तय नहीं कर पाया है कि रीवा से गोविन्दगढ़ के बीच कौन सी ट्रेन चलाई जायेगी. रीवा रेलवे स्टेशन में दिन भर खड़ी ट्रेनों में से कोई ट्रेन को रीवा-गोविन्दगढ़ के बीच चलाया जायेगा या फिर कोई नई ट्रेन इस ट्रैक पर दौड़ाई जायेगी, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. लेकिन ज्यादा संभावना रीवा – जबलपुर शटल ट्रेन की बताई जा रही है.
दोनों स्टेशनों का निर्माण पूरा
रीवा – गोविन्दगढ़ के मध्य आने वाले दोनों रेलवे स्टेशनों का निर्माण पूरा किया जा चुका है. गौरतलब है कि सिलपरा और गोविन्दगढ़ में रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया है. बताया गया है कि इन दोनों रेलवे स्टेशन में अभी स्टाफ नहीं आया है. रेलवे इन दोनों स्टेशनों में स्टाफ की शिफ्टिंग की तैयारी कर रहा है. जनवरी माह के दूसरे पखवाड़े में यहां स्टाफ के पहुंचने की सम्भावना मानी जा रही है.