हड़ताल के 15वें दिन संविदा स्वस्थ कर्मियों के समर्थन उतरे पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल

हड़ताल का 15वां दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के समर्थन में आए पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
सीधी जिले में लगातार संविदा स्वास्थ्य कर्मी प्रदर्शन करते हुए चले आ रहे हैं। जिसका आज लगातार 15वां दिन है। जहां लगातार विरोध करने के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने उनका समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है।
आइए खबर विस्तार रूप से पढ़ते हैं
गौरतलब है कि जिले में पिछले 15 दिनों से संविदा स्वास्थ्य कर्मी प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं। लेकिन अभी तक प्रशासन के नुमाइंदे कोई भी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। जिसके लिए उन्होंने अब अपना समर्थन दिया है वह साथ ही साथ है तत्काल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर उनके प्रति हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ाई में शामिल हुए हैं।
पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि इससे पूरा मध्यप्रदेश प्रभावित है लगातार सेवाएं ठप हो रही हैं। लोगों को स्वास्थ्य सही समय पर नहीं मिल रहा है
जिसके लिए आम जनता में भी आक्रोश है। इसीलिए मुख्यमंत्री को यह चाहिए कि इन मांगों को जल्द से जल्द सुने और इनका निराकरण करें।
पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पहुंचें
उन्होंने यह भी कहा है कि पिछले 15 दिनों से ठंड भरी ठिठुरन में मजबूर हैं संविदा स्वास्थ्य कर्मी लेकिन अभी तक उनकी मांगों को दरकिनार रखा जा रहा है। क्रमिक हड़ताल के माध्यम से काम तो बंद ही है साथ ही साथ इनका भी स्वास्थ्य खराब हो रहा है।
साथ ही प्रदेश और देश में कोरोना वायरस पैर पसार रही रही है। लोग लगातार वायरस के शिकार हो रहे हैं। हाल ही में सिंगरौली जिले में एक कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज मिला है। जिसके कारण से अब सीधी में भी उसकी आहट और सुगबुगाहट आ रही है।
अगर ऐसे में कोई आंदोलन करने वाला उसकी चपेट में आता है तो इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।