रीवा

रीवा नगर निगम स्पीकर चुनाव:व्यंकटेश पाण्डेय बने ननि के नए अध्यक्ष, भाजपा को मिले 26 तो कांग्रेस को मिले 19 वोट

रीवा नगर निगम स्पीकर चुनाव:व्यंकटेश पाण्डेय बने ननि के नए अध्यक्ष, भाजपा को मिले 26 तो कांग्रेस को मिले 19 वोट

 

महापौरी खोने के बाद भाजपा ने रीवा नगर निगम के स्पीकर पद पर कब्जा जमा लिया है। बताया गया कि सोमवार की दोपहर कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में संपन्न हुए चुनाव में भाजपा उम्मीदवार व्यंकटेश पाण्डेय को 26 तो कांग्रेस प्रत्याशी नजमा बेगम को 19 मत मिले है। ऐसे में पहले से लगाए जा रहे कयास सच साबित हुए।

बता दें कि 20 जुलाई को आए नतीजों में 24 साल बाद कांग्रेस को रीवा महापौर की कुर्सी अजय मिश्रा बाबा के रूप में मिली है। हालांकि कांग्रेस के 16, भाजपा के 18 और 11 निर्दलीय पार्षद जीतकर आए थे। महापौरी में मिली हार की टीस को मिटाने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने निर्दलीय 8 पार्षदों को सदस्यता दिलाई।

साथ ही 28 जुलाई को कलेक्ट्रेट में शपथ दिलाते हुए सभी 26 पार्षदों को एक बस में बैठाकर ओरछा भेज दिया है। 1 अगस्त को सभी पार्षद होटल से सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिसके बाद वोटिंग कराई गई। जहां सभी ने एकतरफा भाजपा उम्मीदवार को वोट कर ननि अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है।

ये है बीजेपी के 26 पार्षद

वार्ड क्रमांक 1 से शिवराज सीएल रावत, वार्ड क्रमांक 2 से ममता कृष्णाकर कुशवाहा, वार्ड क्रमांक 3 से सपना वर्मा, वार्ड क्रमांक 4 से दारा सिंह, वार्ड क्रमांक 5 से संजय सिंह संजू, वार्ड क्रमांक 7 से अर्चना शिवदत्त पाण्डेय, वार्ड क्रमांक 9 के विमला सिंह, वार्ड क्रमांक 10 से वीरेन्द्र सिंह, वार्ड क्रमांक 12 से ज्योति प्रदीप सिंह, वार्ड क्रमांक 13 से नम्रता संजय सिंह बघेल, वार्ड क्रमांक 16 से शालिकराम नापित और वार्ड क्रमांक 17 से वंदना सिंह भाजपा से पार्षद निर्वाचित हुई है।

इसी तरह वार्ड क्रमांक 18 से अम्बुज रजक, वार्ड क्रमांक 19 से समीर शुक्ला, वार्ड क्रमांक 20 से दीनानाथ वर्मा, वार्ड क्रमांक 21 से संजय खान, वार्ड क्रमांक 22 से पूजा सिंह, वार्ड क्रमांक 24 के व्यंकटेश पाण्डेय, वार्ड क्रमांक 28 से ज्योति पासा, वार्ड क्रमांक 29 से ज्योति नामदेव, वार्ड क्रमांक 32 से सरस्वती ताम्रकार, वार्ड क्रमांक 35 से अख्तर अली, वार्ड क्रमांक 36 से सूरज केवट बब्बू, वार्ड क्रमांक 38 से राजबहोर चर्मकार, वार्ड क्रमांक 40 से नीलू कटारिया और वार्ड क्रमांक 43 से आशा कुशवाहा स्पीकर के चुनाव में भाग लेंगी।

कांग्रेस के 19 पार्षद

वार्ड क्रमांक 6 से पार्षद धनेन्द्र सिंह बघेल, वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद अनीता उमेश वर्मा, वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद रश्मि विनोद शर्मा, वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद रवि तिवारी, वार्ड क्रमांक 15 की पार्षद नीतू अशोक पटेल (झब्बू), वार्ड क्रमांक 23 की पार्षद रफीकुन शहनाज अंसारी, वार्ड क्रमांक 25 की पार्षद जरीना बेगम, वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद ऋषिकेश त्रिपाठी (स्वतंत्र शर्मा) कांग्रेस से निर्वाचित हुए है।

इसी तरह वार्ड क्रमांक 27 के पार्षद मनीष नामदेव मन्नु, वार्ड क्रमांक 30 की पार्षद रूकसाना, वार्ड क्रमांक 31 की पार्षद रमा दुबे, वार्ड क्रमांक 33 की पार्षद नजमा बेगम, वार्ड क्रमांक 34 की पार्षद सूफिया बेगम, वार्ड क्रमांक 37 की पार्षद गायत्री खण्डेलवाल, वार्ड क्रमांक 39 की पार्षद आरती बक्सरिया, वार्ड क्रमांक 41 की पार्षद सूफिया, वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद गुलाम अहमद, वार्ड क्रमांक 44 की पार्षद अर्चना मिश्रा एवं वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद गंगा प्रसाद यादव ननि अध्यक्ष के चुनाव में भाग लेंगे।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button