हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उसांवा नगर में बीती रात छत पर सो रहे मां बेटा बिजली के हाई टेंशन लाइन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दें की छत से होकर गुजरा हाई टेंशन विद्युत लाइन का तार टूटकर मकान की दीवार पर गिर गया और पूरे मकान में करंट आ गया। जिससे छत पर सो रहे मां बेटे करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।
उसांवा नगर पंचायत के वार्ड तीन के आशाराम की पत्नी राजेंद्री 60 वर्ष और उनका पुत्र उमेश 35 वर्ष घर की छत पर सो रहे थे। तभी मकान के ऊपर से गुजरी हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर आशाराम के मकान की दीवार पर गिर गया। जिससे पुरे घर में करंट आ गया और मां-बीटा भी उसी के चपेट में आ गए।
परिजनों और पड़ोसियों ने विद्युत विभाग को सूचना दी तब तक मां बेटे की मौत हो चुकी थी। उसांवा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।