Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर विवादों में घिरे FIR दर्ज की हुई मांग जानिए वजह!

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर विवादों में घिरे FIR दर्ज की हुई मांग जानिए वजह!

बागेश्वर धाम की पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर विवादों में गिर गए हैं जहां उन्होंने वंशकार समाज को लेकर अवध टिप्पणी की है उनकी स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में समाज जनों ने विरोध दर्ज कराया है पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है और लोगों ने ज्ञापन भी सौंपा है।

राजस्थान के सीकर में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा इन दिनों चल रही है कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वंशकार समाज के लिए अवध टिप्पणी की है इस टिप्पणी से लेकर समाज जनों में आक्रोश है भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर की इछावर विधानसभा में समाज जिन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा है।

प्रदेश में 35 लाख आबादी है 

वंशकार समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रदेश में वंशकार समाज की आबादी 35 लाख है बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर समाजजनों की भावनाओं को आहत किया है समाजजनों ने मांग की है कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ FIR दर्ज करने के साथ ही उनके कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।

लोगों ने गिरफ्तार करने की मांग 

समाज के गुलाब सिंह वंशकार, नर्मदा प्रसाद, राजकमल वंशकार, नरेन्द्र वंशकार, पदम सिंह, मुकेश वंशकार, सुनील वंशकार, सोनू वंशकार, संदीप वंशकार, अनिल वंशकार, धीरज वंशकार, राजेश वंशकार, अजय वंशकार ने बताया कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए।

Exit mobile version