बड़ी खबर; मध्य प्रदेश के मैहर में कृषि विभाग ने की कार्रवाई, छापा मारकर 365 बोरी अवैध खाद जब्त
Satna News: इस वक्त की बड़ी खबर मध्य प्रदेश के मैहर से सामने आई, जब पुलिस ने छापा मारकर 365 बोरी अवैध खाद जब्त की। इसके अलावा दो उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी।
इन दिनों प्रदेश भर में खाद की महामारी चल रही है। वहीं कलेक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए लगातार अभियान चला रहा है, जिसमें सफलता भी मिल रही है।
जानिए मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कृषि विभाग और जिला प्रशासन को लगातार खाद की कालाबाजारी की शिकायत मिल रही है। इसी जांच के लिए 15 नवंबर को उपसंचालक कृषि मनोज कश्यप अपनी पूरी टीम के साथ मैहर पहुंचे तो वहां पवन ट्रेडर्स और चंचल ट्रेडर्स के संचालक अपनी दुकानों के शटर गिराकर वहां से भाग निकले।
इस समय पवन ट्रेडर्स की दुकान के सामने 182 बोरी खाद तथा चंचल ट्रेडर्स के सामने 183 बोरी खाद पाई गई। पंचनामा के बाद कुल 365 बोरियां जब्त कर गरवा फॉर्म में रखवा दी गईं।