Uncategorized

Bollywood News: 5 करोड़ का बजट 12 करोड़ की कमाई इस हॉरर movie ने बॉक्स ऑफिस पर जीत लिया Fans का दिल!

Bollywood News: 5 करोड़ का बजट 12 करोड़ की कमाई इस हॉरर movie ने बॉक्स ऑफिस पर जीत लिया Fans का दिल!

महेश भट्ट लिखित और कृष्णा भट्ट निर्देशित हॉरर मूवी ‘1920 हॉररर्स ऑफ द हार्ट’ सिनेमाघरों में लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है इसी खुशी में एक जश्न का आयोजन किया गया जहां फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी।

विक्रम भट्ट अपनी बेटी की इस नईआ सफल पारी के लिए बहुत खुश हुए और काफी भावुक भी विक्रम कहते हैं ‘कृष्णा की पहली फिल्म की इस नई सक्सेसफुल जर्नी के लिए मैं बहुत खुश हूं।

उसकी लगन और मेहनत रंग लाई है एक पिता होने के नाते मैं बहुत भावुक भी हो रहा हूं जो एक स्टूडेंट की तरह मुझे देखकर सीखती थी जिसने मुझे असिस्ट भी कियाआज उसकी पहली निर्देशित फिल्म कोजो प्यार मिल रहा हैं उसके लिए मैं दर्शको का आभारी हूं

1920 हॉररर्स ऑफ द हार्ट’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस बात की जानकारी प्रोडक्शन हाउस से जुड़े सूत्रों ने दी है फिल्म का बजट लगभग पांच करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस तरह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ली है

‘1920 हॉररर्स ऑफ द हार्ट’ 23 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं जिसमे अविका गौर, मुख्य किरदार में है इसके अलावा बरखा बिष्ट, राहुल देव अमित बहल,केतकी कुलकर्णी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है फिल्म की डारेक्टर हैं कृष्णा भट्ट और फिल्म को लिखा हैं महेश भट्ट ने

फिल्म प्रमोशन के दौरान विक्रम भट्ट ने मीडिया से ज्यादा बात नही की थी और इस वजह पर वो कहते हैं ‘मैं कृष्णा और मीडिया के बीच में आना नही चाहता था ये उसका सफर हैं अगर मैं आया होता तो शायद उसपर मीडिया का फोकस कम होता

वो इस फिल्म की डायरेक्टर हैं मैंने उसे अपना पूरा सपोर्ट दिया था लेकिन मैं फ्रंट में नही आना चाहता था पर अब मैं बहुत खुश हूं और दिल खोल कर कह सकता हूं

ये हॉरर फिल्म तो हैं कि लेकिन इसमें पारिवारिक कनेक्शन भी हैं इसमें ड्रामा नही बल्कि कहानी में भावनाओ का भी एक अद्भुत मेल हैं और शायद ये एक वजह है कि फिल्म लोगों को पसंद आ रही हैं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button