मध्यप्रदेश

MP में लोकायुक्त का बड़ा एक्शन,11 हजार रुपए की रिश्वत लेते बीआरसी-चपरासी गिरफ्तार,पढ़िए खबर!

मध्यप्रदेश के झाबुआ में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीआरसी और चपरासी को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

MP Crime News: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर) संजय सिकरवार और कार्यालय के चपरासी श्यामलाल पाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

रीवा की सड़कों पर बरसते रहे नोट,फॉर्च्यूनर के ऊपर बैठ सख्श ने किया स्टंट उड़ाता रहा पैसा,वीडियो हो रहा वायरल

कैसे हुआ खुलासा?

झाबुआ जिले के मेघनगर तहसील स्थित ग्राम छोटा गुड़ा के निवासी रूसमल भूरिया, जो थांदला तहसील में “ज्ञान गंगा एकेडमी” स्कूल का संचालन करते हैं, ने लोकायुक्त को शिकायत दर्ज करवाई थी। उनके स्कूल की मान्यता वर्ष 2024 में समाप्त हो गई थी, जिसे नवीनीकृत कराने के लिए बीआरसी अधिकारी और चपरासी द्वारा ₹18,000 की रिश्वत मांगी जा रही थी।

बार-बार पैसों की मांग से परेशान होकर रूसमल भूरिया ने इंदौर लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय से संपर्क किया और शिकायत दर्ज करवाई। जांच के बाद लोकायुक्त टीम ने एक योजना बनाई और ट्रैप (जाल बिछाने) की रणनीति अपनाई।

शिक्षा का मंदिर बना राशलीला का अड्डा,कैमरा में कैद हुई प्रिंसिपल शिक्षिका की अश्लील हरकत,वीडियो हो रहा वायरल!

रिश्वत लेते ही पकड़ में आए

सोमवार को लोकायुक्त टीम ने स्कूल संचालक रूसमल भूरिया को विशेष केमिकल लगे ₹11,000 देकर बीआरसी कार्यालय भेजा। जैसे ही संजय सिकरवार और श्यामलाल पाल ने पैसे अपने हाथ में लिए, लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

कानूनी कार्रवाई

इस गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 एवं बीएनएस 2023 की धारा 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रशासन भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त रवैया अपना रहा है। लोकायुक्त की इस तत्परता ने ईमानदार नागरिकों को न्याय दिलाने और सरकारी तंत्र में पारदर्शिता बनाए रखने की उम्मीद बढ़ा दी है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button