बुलंदशहर में बस और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर, 10 यात्रियों की दर्दनाक मौत, 37 घायल

Accident News : बुलंदशहर जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र में बस और पिकअप गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे 10 लोगों की मौत हो गई और 37 घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भेज दिया है। जहां पर उनका इलाज जारी है। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के बाद संबंध में जानकारी देते हुए बुलंदशहर के डीएम सी पी सिंह ने बताया कि गाजियाबाद की एक कंपनी से मैक्स वाहन में सवार सभी लोग अपने घर अलीगढ़ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए जा रहे थे, इससे पहले कि वे लोग घर पहुंचते, उससे पहले ही बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र में रोडवेज बस और मैक्स वाहन की भिड़ंत हो गई।

एक्सीडेंट की जानकारी जैसे ही मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों को हुई तो वो भी मौके पहुंच पर गए। इस दौरान गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर दिया। हालांकि, पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाकर मामले को शांत करवाया और जाम खुलवाया। पुलिस ने बस को भी कब्जे में ले लिया है।

Exit mobile version