मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ससुर और वरिष्ठ नागरिक ब्रह्मादीन यादव का मंगलवार रात निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे और सुल्तानपुर स्थित विवेकानंद नगर में अपने पुत्र विवेकानंद यादव के साथ रहते थे। लंबे समय से वे श्वसन और पेट की समस्या से पीड़ित थे।
बीते 27 जून को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। 30 जून को स्थिति में सुधार के बाद उन्हें घर लाया गया था, लेकिन मंगलवार शाम अचानक तबीयत दोबारा बिगड़ गई। परिजन जब तक अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक उन्होंने अंतिम सांस ले ली।
सीएम की पत्नी सीमा यादव भी विदेश दौरे पर
सीएम मोहन यादव फिलहाल सात दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं। वे दुबई होते हुए स्पेन में निवेशकों और उद्योगपतियों से मुलाकात के लिए रवाना हो चुके थे। उनके साथ पत्नी सीमा यादव भी विदेश दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि निधन की सूचना उन्हें विदेश में ही दी गई।
ब्रह्मादीन यादव का पारिवारिक परिचय
ब्रह्मादीन यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के भीटी तहसील स्थित कोडड़ा डड़वा गांव के निवासी थे। उनके तीन बेटे और एक बेटी हैं। उनकी इकलौती बेटी सीमा यादव की शादी वर्ष 1994 में मोहन यादव से उज्जैन में हुई थी।
ब्रह्मादीन यादव के बड़े बेटे रामानंद यादव भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त होकर जबलपुर में रहते हैं, जबकि मंझले बेटे सदानंद यादव रीवा में विद्या भारती संस्था में कार्यरत हैं। सबसे छोटे पुत्र विवेकानंद यादव सुल्तानपुर के सरस्वती विद्या मंदिर में शारीरिक शिक्षक (PGT) हैं।
सीमा और मोहन यादव की मुलाकात और विवाह
सीएम की पत्नी सीमा यादव ने 1989 में रीवा से भूगोल में एमए किया था। वे विद्यार्थी परिषद से जुड़ी रहीं और 1984 में मोहन यादव के संपर्क में आईं। एक परिषद कार्यक्रम के दौरान दोनों की मुलाकात हुई, जिसके बाद परिवार की सहमति से 1994 में विवाह संपन्न हुआ।
बुधवार को रीवा में अंतिम संस्कार
ब्रह्मादीन यादव का पार्थिव शरीर बुधवार को रीवा लाया जाएगा, जहां पूरे पारिवारिक और सामाजिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दुखद समाचार के बाद भाजपा के कई स्थानीय नेता शोक संवेदना व्यक्त करने सुल्तानपुर पहुंचे। डिप्टी सीएम और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने भी शोक जताया है।