मध्यप्रदेशराजनीति

CM शिवराज का ऑन द स्पॉट मिशन है जारी छिंदवाड़ा में CMHO एवं CMO को किया निलंबित लापरवाही नही होगी बर्दास्त 

CM शिवराज का ऑन द स्पॉट मिशन है जारी छिंदवाड़ा में CMHO एवं CMO को किया निलंबित लापरवाही नही होगी बर्दास्त 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फैसला ऑन द स्पॉट अभियान जारी है। सीएम शुक्रवार को छिंदवाड़ा दौरे पर रहे। यहां भी उन्होंने लापरवाही की शिकायत मिलने पर दो अधिकारियों को मंच से ही सस्पेंड कर दिया। सीएम शिवराज सिंह यहां आदिवासी कलाकारों के साथ थिरकते भी नजर आए। उन्होंने ये भी कहा कि मैं जब भी छिंदवाड़ा आता हूं कुछ लोगों को तकलीफ होती है।

विस्तार से खबर जानिए क्या है मामला 

सीएम शिवराज सिंह ने छिंदवाड़ा CMHO डॉ. जीसी चौरसिया और बिछुआ नगरप रिषद के CMO चंद्रकिशोर भवरे को सस्पेंड कर दिया। सीएम ने मंच से ही इसके आदेश जारी किए। उन्होंने कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीएम शिवराज सिंह शुक्रवार को छिंदवाड़ा में हितग्राही सम्मेलन शामिल हुए। उन्होंने यहां एक हजार करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया। सीएम को जब पता चला कि डॉ. जीसी चौरसिया यहां CMHO हैं। इस पर वे भड़क गए। उन्होंने मंच से ही कहा कि पिछली बार जब मैं आया था, तो आयुष्मान कार्ड को लेकर CMHO को हटाने के आदेश जारी किए थे। वह इस पर स्टे ले आए और फिर से छिंदवाड़ा में पोस्टिंग करा ली। यह लापरवाही है। सीएम ने CMHO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश कलेक्टर को दिया।

सीएम ने बिछुआ नगर परिषद के सीएमओ को भी निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ भी लोगों ने शिकायतें की थीं। इससे पहले, सीएम ने पोडियम से माइक हटाते हुए मंच पर घूम-घूम कर मौजूद लोगों को संबोधित किया।

शिवराज बोले-मैं यहां आता हूं तो कुछ लोगों को तकलीफ होती है 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा कि मैं छिंदवाड़ा आता हूं, तो कुछ लोगों को बड़ी तकलीफ होती है। मुझे वो घोषणा वीर कहते हैं, अरे..घोषणा तो वीर ही करते हैं। पेसा एक्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी सरकार भोपाल से नहीं, गांव की चौपाल से चलेगी।

बिजली कंपनी के अफसर को लगाई फटकार 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शिकायत मिली कि बटकाखापा में ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। इस पर सीएम ने बिजली कंपनी के एक अफसर को मंच पर बुलाकर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने तुरंत ट्रांसफार्मर बदलने और किसानाें की समस्या को हल करने की निर्देश दिए। जुन्नारदेव में राशन न मिलने की शिकायत को लेकर कलेक्टर को तत्काल जांच के निर्देश दिए। नियमित रूप से राशन वितरण कराने के आदेश दिए। 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button