CM शिवराज ने एमपी को दी एक नई तहसील की सौगात फटाफट करें चेक
CM शिवराज ने किया ऐलान MP को मिली नई तहसील की सौगात जानें कहीं आपके जिले में तो नहीं
शुक्रवार की शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर के साडा तक में बसे गांवों सहित कई क्षेत्र के अन्य ग्रामों को रियासत कालीन जलाशयों को भरने की महत्वकांक्षी परियोजना सहित लगभग 84 करोड़ों रुपए लागत के विकास कार्यों की सौगात दी।
सरकार का कहना है कि सहाड़ा क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतों के 28 गांव के लिए सरकार ने 60 करोड़ रुपए लागत की समूह नल जल योजना को मंजूरी दी है। इस योजना का मकसद यह है कि हर घर के नल से पानी उपलब्ध कराया जा सके।
मुख्यमंत्री ने पुलिस ट्रेनिंग
स्कूल तिगरा के पास आयोजित हुए विकास कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण समारोह में पुरानी छावनी को नई तहसील बनाने और कॉलेज में सरकार
की ओर से भगवान जगन्नाथ का मेला लगाने की घोषणा भी की। बता दें कि कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर द्वारा की गई।
पुरानी छावनी को बनाएंगे तहसील
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के उखाद्यनिक एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह द्वारा क्षेत्रीय जनता की ओर से की गई अधिकांश मांगे मंजूर करने की घोषणा की है।
ग्वालियर जिले में शिवराज सिंह ने पुरानी छावनी को नई तहसील बनाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही भगवान जगन्नाथ का मेला कोलवार में लगवाने और रथ यात्रा को
शासकीय तौर पर आयोजित करने एवं कोलायत में सर्व साधन युक्त सीएम राइस स्कूल खोलने की भी घोषणा की है।