CM Shivraj Singh Chauhan: लाडली बहनों को 27 अगस्त को सीएम शिवराज देंगे बड़ा तोहफा जानिए क्या?
CM Shivraj Singh Chauhan: लाडली बहनों को 27 अगस्त को सीएम शिवराज देंगे बड़ा तोहफा जानिए क्या?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि 27 अगस्त को अपनी सवा करोड़ लाडली बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाएंगे महिला बाल विकास विभाग द्वारा इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सर्कुलर जारी कर दिया गया है हर जिले के कलेक्टर को टारगेट दिया गया है कि वह मुख्यमंत्री की लाडली बहना को पूरी सुविधा और सम्मान के साथ भोपाल तक पहुंचाएं।
भोपाल में बृहद महिला सम्मेलन
मध्य प्रदेश शासन के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा बताया गया कि, “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023” अंतर्गत प्रत्येक ग्राम एवं वार्ड में महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने एवं महिलाओं की हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रभावी लाभ के लिए “लाडली बहना सेना” का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 27 अगस्त 2023 को जम्बूरी मैदान भोपाल में लाड़ली बहना सेना के सदस्यों एवं योजना की हितग्राही बहनों के साथ बृहद महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
लाडली बहना सेना अपनी यूनिफार्म में आएगी
महिला सम्मेलन के लिए आयुक्त महिला एवं बाल विकास ने इस संबंध में निर्देश दिए है कि जिले से प्रतिभागियों एवं कार्यक्रम के लिए ऐसी महिला प्रतिभागियों का चयन किया जाये जो “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023” की हितग्राही हों तथा लाडली बहना सेना की सदस्य भी हों लाडली बहनों के लिये किसी प्रकार का ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है तो यह सुनिश्चित करें कि लाडली बहना सेना के सदस्य उसी ड्रेस कोड में कार्यक्रम में सहभागी हों।