Cricket World Cup 2024: वर्ल्ड कप 2024 में 22वें रैंक वाली टीम ने किया क्वालिफाई जानिए पूरी अपडेट!

0

Cricket World Cup 2024: वर्ल्ड कप 2024 में 22वें रैंक वाली टीम ने किया क्वालिफाई जानिए पूरी अपडेट!

World Cup: संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) धीरे धीरे क्रिकेट में अपने पांव मजबूती से जमाते जा रहा है UAE की अंडर 19 टीम ने अमेरिकी क्वालिफायर में जीत दर्ज करते हुए अंडर 19 विश्व कप 2024 में अपनी जगह बना ली है अमेरिकी क्रिकेट के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है अमेरिका ने क्वालिफायर्स के 6 मैचों में 5 में जीत दर्ज कर अंडर 19 विश्व कप 2024 में अपनी जगह पक्की की

अंडर 19 विश्व कप (World Cup) 2024 में जगह बनाना अमेरिका के लिए इतना आसान नहीं था अमेरिका ने अपने पहले मैच में बरमुडा को हरा दिया लेकिन दूसरे मैच में कनाडा से उसे हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद अमेरिका ने बरमुडा को फिर से हराने के साथ ही अर्जेंटिना को दो मैचों में हराया

जिसमें एक मैच 515 रन बनाकर 450 रन से जीत दर्ज कर अपना रन रेट भी बेहतर किया कनाडा के साथ आखिरी मैच में बारिश ने दखल दे दी जिस वजह से मैच 22 ओवर का हो सका कनाडा को 92 रन पर रोक अमेरिका ने आसानी से ये लक्ष्य हासिल कर लिया है विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली

ऐसा करने वाली बनीं 16वीं टीम 

अंडर 19 विश्व कप (World Cup) में अपनी जगह पक्की करनी वाली अमेरिका 16 वीं टीम बन गई है पूर्व में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे पहले ही 2022 में हुए विश्व कप की रैंकिंग के आधार पर क्वालिफाई कर चुके हैं इस्ट एशिया पैसिफिक से न्यूजीलैंड ने, एशिया क्वालिफायर से नेपाल ने अफ्रीका क्वालिफायर से नामीबिया ने और यूरोप क्वालिफायर से स्कॉटलैंड ने क्वालिफाई किया है

कहां होगा विश्व कप का आयोजन? 

अंडर 19 विश्व कप (World Cup) 2024 का आयोजन श्रीलंका में होना है अंडर 19 विश्व कप का ये 15 वां एडिशन है और ये तीसरी बार जब श्रीलंका इस इवेंट को होस्ट करने जा रहा है श्रीलंका के अलावा न्यूजीलैंड भी 3 बार अंडर 19 विश्व कप का आयोजन कर चुका है इस विश्व कप में 16 टीमें भाग ले रही हैं और कुल 48 मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम मौजूदा चैंपियन है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.