रीवा जिले में मनोरंजन के नाम पर सोशल मीडिया पर फूहड़ता परोसने और सैनिक परिवारों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले एक यूट्यूबर के खिलाफ पूर्व सैनिकों का गुस्सा फूट पड़ा है। नाराज़ पूर्व सैनिकों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि इस यूट्यूबर के खिलाफ तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए।
पूर्व सैनिक संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि संबंधित वीडियो में सेना की वर्दी का मज़ाक उड़ाया गया है और एक फौजी की पत्नी को किसी अन्य व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है। वीडियो में आर्मी यूनिफॉर्म पहने कलाकार द्वारा निभाया गया किरदार भी पूर्व सैनिकों को बेहद अपमानजनक लगा है।
संगठन के सदस्य यज्ञ प्रताप सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद संगठन ने यूट्यूबर से इसे हटाने की अपील की थी, लेकिन उसने न केवल इनकार किया बल्कि संगठन के पदाधिकारी से अभद्र भाषा में बात भी की। इससे मामला और भी गंभीर हो गया।
इस पूरे विवाद पर पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया है कि दो दिन के भीतर सोशल मीडिया पर डाले गए इस कंटेंट की जांच की जाएगी और यदि कोई अपराध पाया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी।
पूर्व सैनिकों का कहना है कि सेना और सैनिक परिवारों की छवि को धूमिल करने वाली कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वे चाहते हैं कि सोशल मीडिया पर चल रहे ऐसे अपमानजनक कंटेंट पर सख्ती से रोक लगे।