Uncategorized

DEO ने 42 प्राचार्यों को थमाया नोटिस दी कार्रवाई की चेतावनी जानिए क्या है मामला!

शिक्षा पोर्टल पर कक्षा 01 से 12 वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के नामांकन प्रोफाइ अपडेशन और छात्रवृत्ति स्वीकृति संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर आर्मो

इसे भी पढ़ें Click Hear: महिंद्रा कंपनी स्कॉर्पियो 2024 मॉडल नए लुक फीचर्स के साथ लांच को तैयार लांच को तैयार!

ने जिले के 42 प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित हाईस्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों को तीन कार्य दिवस के अन्दर उक्त कार्यों को

पूर्ण कर समक्ष में उपस्थित होकर कार्य की प्रगति से अवगत कराने को कहा है। उन्होंने नोटिस में संबंधितों को आगाह किया है कि काम ना होने की स्थिति में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें Click Hear: एमपी में अब शराब पीना पड़ सकता है भारी आज से लागू होगी नई शराब नीति!

डीईओ ने जिन 42 प्राचार्यों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें हायर सेकेण्डरी स्कूल चचाई, कन्या पोंड़ी, जमुना कालरी, कन्या अनूपपुर, करौंदी, बेनीबारी, चोलना, वेंकटनगर, कन्या बदरा,

लखौरा, कोठी, दमेहड़ी, लतार, भाद, जैतहरी, राजनगर कालरी, सकरा, पसला, गिरारी और हाईस्कूल पटनाकला, देवगवां, पड़मनिया, बिलासपुर, अमगवां,

इटौर, रेउसा, पठैती, खम्हरौध, खांटी, पोंड़की, लीलाटोला, देवहरा, लेढ़रा, बैहाटोला, धिरौल, पथरौड़ी, देवरी, फुनगा, ताली, राजेन्द्रग्राम विद्यालय शामिल हैं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button