Dream Girl 2 Box Office: आयुष्मान खुराना की “ड्रीम गर्ल 2” तोड़े बड़े रिकॉर्ड कर ली इतनी कमाई!

Dream Girl 2 Box Office: आयुष्मान खुराना की “ड्रीम गर्ल 2” तोड़े बड़े रिकॉर्ड कर ली इतनी कमाई!

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर ‘ड्रीम गर्ल 2’ सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ के 14 दिन बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म की रिलीज को 17 दिन बीत चुके हैं और थिएटर में ये फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आ रही है।

एक तरफ जहां सनी देओल ने ‘गदर’ मचा रखा है, तो वहीं शाह रुख खान भी ‘जवान’ की आंधी लेकर आ चुके हैं हालांकि, दोनों फिल्म के बीच भी आयुष्मान खुराना ‘पूजा’ बनकर ‘ड्रीम गर्ल 2’ के साथ फैंस के दिलों को घायल करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

https://prathamnyaynews.com/entertainment/31285/

25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली ‘ड्रीम गर्ल-2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है ‘जवान’ के आने के बाद निश्चित तौर पर सिर्फ ‘ड्रीम गर्ल 2’ के कलेक्शन पर असर जरूर पड़ा लेकिन इसके बावजूद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बेहद करीब पहुंच चुकी है।

दुनियाभर में ऐसी है ‘ड्रीम गर्ल 2’ की हालत

राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने वर्ल्डवाइड कुछ दिनों पहले ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था हालांकि अब दुनियाभर में फिल्म की कमाई धीमी हो चुकी है वर्ल्डवाइड आयुष्मान खुराना की फिल्म ने 127. 5 करोड़ का टोटल बिजनेस किया है।

Exit mobile version