बड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

नशे में धुत सब-इंस्पेक्टर ने बीच सड़क पर किया पेशाब, लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

MP Police News: एमआईजी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रहलाद खंडाते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नशे में धुत इंस्पेक्टर को भारी ट्रैफिक के बीच में अपनी कार रोककर सड़क पर पेशाब करते हुए दिखाया गया है।

यह घटना एमआईजी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां सड़कों पर पहले से ही भारी यातायात था। एसआई अपनी कार के दरवाजे के पास खड़ा होकर खुलेआम पेशाब करने लगा। वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर नशे में नजर आ रहा है। उसके मुंह से लार भी टपक रही है। उसकी हरकत देख वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा

वीडियो वायरल होने के बाद मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग ने जांच शुरू कर दी है।

अशोभनीय कृत्य, करेंगे बर्खास्त

वायरल वीडियो में एसआई की करतूत बहुत ही अशोभनीय है। इससे वर्दी का मान खराब हुआ है। एसआई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर मामले में जांच बैठा दी है। दोषी साबित होने पर उसे बर्खास्त किया जाएगा।

-अभिनय विश्वकर्मा, डीसीपी जोन-2

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button