E – KYC के लिऐ महिलाएं ना हो परेशान। रीवा कलेक्टर है आपके साथ, आज से केवाईसी करने के निर्देश
मध्य प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना की अब लगातार केवाईसी की जा रही है वही केवाईसी को लेकर लगातार समस्याएं भी देखी गई है, जहां आम दुकानदारों के द्वारा तथा कियोस्क संचालकों के द्वारा पैसे लेकर ई केवाईसी की जा रही थी।
इसे भी पढ़े,,,Ladli Behna Yojna : E-KYC की निगरानी के लिए जिलास्तर के अधिकारी तैनात
हालांकि अभी तक जिले में ऐसे मामले ज्यादातर खुलासा नहीं हुआ है एकात मामले को छोड़कर, वही ई केवाईसी को लेकर रीवा प्रशासन के द्वारा यह निर्देश दिया गया है
रीवा जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों में आज 23 मार्च से लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के ई-केवायसी का कार्य किया जाएगा। बैठक लेकर उक्त संबंध में निर्देशित किया है कि सभी उचित मूल्य दुकानों के सेल्समैन दुकानों में उपस्थित रहकर हितग्राहियों के ई-केवायसी कराएं।
इसे भी पढ़े,,क्लिक,,सीएम शिवराज ने कर दी बड़ी घोषणा युवाओं को 2 लाख रुपए तक का मिलेगा लाभ!
लाड़ली बहना योजना के पात्र हितग्राहियों से अपील है कि वह उचित मूल्य दुकानों में जाकर अपना ई-केवायसी कराएं।